- Advertisement -
HomeNewsजेईई मेन व नीट यूजी की परीक्षा तिथियां जारी

जेईई मेन व नीट यूजी की परीक्षा तिथियां जारी

- Advertisement -

कोटा. देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को जेईई मेन एवं नीट यूजी की परीक्षा तिथियां व शेड्यूल जारी कर दिया। इस वर्ष भी जेईई मेन की परीक्षा वर्ष में दो बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी। शेड्यूल के अनुसार जनवरी में जेईई मेन परीक्षा 6 से 11 जनवरी के मध्य करवाई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 2 से 30 सितम्बर के मध्य करना होंगे। विद्यार्थी 6 दिसम्बर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जनवरी परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी 2020 को ही घोषित कर दिया जाएगा।इसी प्रकार अप्रेल जेईई मेन परीक्षा 3 से 9 अप्रेल के मध्य होगी। विद्यार्थी अप्रेल परीक्षा के लिए 7 फ रवरी से 7 मार्च के मध्य रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अप्रेल परीक्षा का प्रवेश पत्र 16 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा। अप्रेल परीक्षा का परिणाम 30 अप्रेल को जारी किया जाएगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि विद्यार्थी वर्ष में दो बार होने वाली दोनों जेईई मेन परीक्षाओं में शामिल होता है तो उसका जेईई मेन परीक्षा देने के लिए एक ही अटेम्प्ट माना जाएगा। विद्यार्थी वर्ष में दो बार जेईई मेन परीक्षा को 12वीं के साथ एवं 12वीं के बाद लगातार वर्ष में दो बार दे सकता है।
नीट यूजी आवेदन प्रक्रिया
शेड्युल के अनुसार इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा 3 मई को पेपर पेन बेस्ड यानी ऑफ लाइन मोड में होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से 31 दिसम्बर के मध्य किए जाएंगे। विद्यार्थी 27 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम 4 जून 2020 को जारी किया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -