Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
independece day: अजमेर में तिरंगी छठा, बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

independece day: अजमेर में तिरंगी छठा, बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह

अजमेर. स्वाधीनता दिवस (independence day) पर समूचा शहर तिरंगी छठा से सराबोर नजर आया। कभी तेज तो कभी हल्की बरसात भी लोगों का उत्साह (joy) नहीं रोक सकी। नाचते-गाते स्वाधीनता दिवस मनाया गया। ढोल-ढमाकों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। यह नजारे स्वाधीनता दिवस पर नजर आए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (dr.raghu sharma) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस, हाड़ी रानी बटालियन, सीआरपीएफ के जवानों, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और अन्य ने मार्चपास्ट किया। राजस्थानी लोकनृत्य और देशभक्ति पर आधारित गीतों (dance)पर नृत्य पेश किए गए। सरकारी और निजी स्कूल के बच्चों ने योग (yoga) और सामूहिक व्यायाम (P.T.) प्रस्तुत किए। राज्यपाल कल्याण सिंह के सन्देश का पठन किया गया। समारोह () में स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
read more: Independece day: जश्न ए आजादी पर्व पर बूंदों का तराना
किया ध्वजारोहण
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc)में अध्यक्ष दीपक उप्रेती, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलसचिव भागीरथ सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अजमेर डिस्कॉम के पंचशील स्थित मुख्यालय, आयुर्वेद निदेशालय, रोडवेज कार्यालय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर भी ध्वजारोहण हुआ। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.एम.एल. अग्रवाल ने ध्वजारोहण (falg hosting) कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों-कार्मिकों को सम्मानित किया।
read more: Independece day: पांच महीने बाद लहराया सौ फीट पर तिरंगा
राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. चेतन प्रकाश, कलक्ट्रेट परिसर और निवास स्थान पर जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा (ajmer collector), संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना, डीआरएम कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजेश कुमार, जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख वंदना नौगिया ने तिरंगा फहराया। सीबीएसई (cbse) रीजनल ऑफिस, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय (ADA) और राजस्व मंडल में भी ध्वजारोहण हुआ।
read more: sri nimbarkteerth: सलेमाबाद अब कहलाएगा श्री निम्बार्कतीर्थ
ध्वजारोहण किया गया
स्वतंत्रता सेनानी भवन गोल चक्कर केसरगंज में स्वतंत्रा सेनानी शोभाराम गहरवार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी समिति के रसाला बावड़ी स्थित मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनालाल बाकोलिया ने ध्वज फहराया। पंचशील नगर विकास समिति ए के तत्वावधान में चाणक्य स्मारक पर ध्वजारोहण (tiranga) किया गया।
दयानंद कॉलेज में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत, राजकीय बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रोहित मिश्रा, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जे. के. डीगवाल, नगर निगम कार्यालय में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने ध्वज फहराया। इसके अलावा शहर के सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज में भी ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago