- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरीट अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी, शिक्षक भर्ती से बाहर होने का मंडराया...

रीट अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी, शिक्षक भर्ती से बाहर होने का मंडराया खतरा

- Advertisement -

सीकर. शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट के 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा की मेहनत जाया जाने का डर सताने लगा है। ये वो अभ्यर्थी हैं जिनकी बीएड की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई है। ऐसे में ये अभ्यर्थी रोजाना विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा जल्द करवाने की गुहार लगा रहे हैं। इनमें बहुत से अभ्यर्थी तो ऐसे हैं जिन्हें आंसर की के हिसाब से शिक्षक पद पर चयन की संभावना भी नजर आ रही है।
तो शिक्षक भर्ती दौड़ से होंगे बाहर
बीएड अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का कहना है कि रीट की विज्ञप्ति में स्पष्ट लिखा है कि रीट के परिणाम तक बीएड अंतिम वर्ष का परिणाम आना जरूरी नहीं है। यदि विवि प्रशासन समय पर परीक्षाएं नहीं कराता है तो वह अच्छे अंक होने के बाद भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से आऊट हो जाएंगे। बेरोजगारों का कहना है कि इस बार 31 हजार पदों पर रीट के जरिए भर्ती होनी है। फिर पता नहीं कब भर्ती हो।
पिछली रीट भर्ती में सैकड़ों के टूटे थे अरमानरीट 2018 की शिक्षक भर्ती में भी बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा नहीं होने की वजह से सैकड़ों बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल सकी। इस वजह से भर्ती न्यायालय तक भी गई। बीएड की परीक्षाएं नहीं होने के कारण पिछली रीट में 117 से 128 नंबर तक अंक लाने के बाद भी होनहार अब तक बेरोजगारी से जंग लडऩे को मजबूर है।
विवि की ये तैयारीजयनारायण व्यास विवि जोधपुर व महाराज गंगा सिंह विवि ने इस महीने से बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू करवा दी है। जबकि बांसवाड़ा विवि, राजस्थान विवि और मोहनलाल सुखादिया विवि की ओर से बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी किया जा चुका है। लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि की ओर से अभी तक टाईम टेबल घोषित नहीं किया गया है।
फिर एमएससी व एमए में भी नहीं मिलेगा दाखिलापरीक्षाओं में देरी की वजह से विद्यार्थियों की दूसरी चिन्ता भी है। विद्यार्थियों का कहना है कि फिलहाल सभी कॉलेजों में मास्टर डिग्री में प्रवेश जारी है। यदि विवि की परीक्षाएं और देरी से शुरू होती है तो फिर एमएससी व एमए में भी दाखिला नहीं मिल सकेगा।
ऐसे समझें बेरोजगारों का दर्द:
केस एक: क्या करेंगे फिर रीट प्रमाण पत्र काबीएससी बीएड अंतिम वर्ष के छात्र चन्द्रमोली का कहना है कि कोरोना की वजह से काफी टाइम मिला। ऐसे में बीएड की पढ़ाई के साथ रीट की भी तैयारी की। रीट में स्कोर 130 प्लस आ रहा है। लेकिन बीएड की परीक्षाएं नहीं होने से चिन्ता है। यदि बीएड की परीक्षाएं समय पर नहीं हुई तो फिर रीट के प्रमाण पत्र का क्या करेंगे।
केस दो: तीन साल में अब भर्ती, फिर पता नहीं कब होगीबीएड अंतिम वर्ष की छात्रा अनुष्का का कहना है कि प्रदेश में रीट के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती कई साल में अब होती है। अब लगभग तीन साल के इंतजार के बाद भर्ती होने जा रही है। अब परीक्षाएं समय पर हो जाए और परिणाम आ जाए तो कई होनहारों का नौकरी का सपना पूरा हो सकता है।
इनका कहना हैकोरोना की वजह से परीक्षा कलैण्डर प्रभावित हुआ है। अन्य परीक्षाएं विवि की ओर से कराई जा चुकी है। बीएड की परीक्षाएं कराने के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली है। जल्द बीएड परीक्षाओं के लिए कलैण्डर जारी किया जाएगा।
डॉ. अरविन्दम बासु, परीक्षा नियंत्रक, पंडित दीनदयाल शेखावाटी विवि, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -