- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरुपए डबल करने के नाम पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 32 लाख...

रुपए डबल करने के नाम पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 32 लाख की ठगी, ठगों ने शातिर तरीके से फंसाया

- Advertisement -

सीकर.
सेना के सेवानिवृत अधिकारी ( Fraud of 32 Lakh Rupees With Retired Army Officer ) से निवेश के नाम पर ठगों ने 32 लाख रुपए की ठगी ( Thagi of 32 Lakh ) कर ली है। उद्योग नगर पुलिस ने बृजमोहन पुत्र जानकीलाल सैनी, बजरंगलाल शेषमा, नीतू चौधरी व राजमोहन सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपचंद पुत्र गणेशाराम निवासी भानपुरा नवलगढ़ झुंझुनूं ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि दीपचंद दिसम्बर 2017 में भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए थे। इसके बाद वे निजी कोचिंग में नौकरी के लिए जाने लगे। उन्होंने बताया कि सोढानी फार्म हाउस पिपराली रोड सीकर में उनके रिश्तेदार रहते थे। वहां पर तीसरी मंजिल में नीतू चौधरी पत्नी बिजेंद्र कुमार निवासी भढाढर लक्ष्मणगढ़ रहते थे। वे फरवरी 2018 में उनसे मिले और कहा कि सर आप निवेश कीजिए हम आपका पैसा डबल करा देंगे। आप कंपनी में जितना ज्यादा पैसा लगाएगें उतना ज्यादा फायदा होगा।
उसने बताया कि उसकी डेली डायमंड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी ( Diamond Company ) है। कंपनी में सोना और डायमंड का काम होता है। कंपनी के डायरेक्टर बृजमोहन सैनी है। उन्होंने बताया कि कंपनी का जयपुर के अलंकार प्लाजा में कार्यालय है। उन्होंने बताया कि बजरंगलाल शेषमा पुत्र भेभाराम निवासी विजयपुरा लक्ष्मणगढ़ सहकर्मी है। वह कंपनी में निवेश के प्लान समझा देगा। इसके बाद गारंटी के तौर पर आपको चेक भी दे देगा। 4-5 दिनों के बाद उन्होंने दोबारा से नवलगढ़ से सीकर बुलाया। कंपनी में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने बजरंग शेषमा से मुलाकात करवाई। वे कंपनी से डायरेक्टर से मिलवाने के लिए जयपुर लेकर गए। वहां पर कंपनी डायरेक्टर बृजमोहन सैनी ने भी निवेश करने का झांसा देकर कहा कि जल्द ही आपको डबल रुपए हो जाएगें।
Read More :
पितरों की फोटो और रुपये भेजो, आपकी जगह कोई ओर कर देगा गया श्राद्ध
आचार संहिता और इनकम टेक्स का बहाना बनातेउन्होंने बताया कि उन्हें काफी दिनों तक रुपए नहीं मिले। इसके बाद रुपए मांगे तो वे रोजाना नए-नए बहाने बनाते रहे। कभी वे कहते कि आपको इनकम टेक्स के अधिकारी परेशान करेंगे। आप इतने रुपए कहां से लेकर आए हो, काफी सवाल करेंगे। कभी वे कहते कि अभी आचार संहिता लगी हुई है। आपके रुपए सीकर में ही भिजवा देंगे। ऐसा कर उन्होंने नौ महीने निकाल दिए। रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने जवाब मांगा तो वे धमकियां देने लगे। उन्होंने थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवाने की भी धमकी दी।
Read More :
पत्नी के चरित्र पर था शक, क्राइम सीरियल देख पति ने रची फिल्म की तरह कत्ल की कहानी
बार-बार झांसा देकर 12 चेक लेकर रुपए हड़पे कंपनी डायरेक्टर बृजमोहन सैनी ने आफिस में बुलाकर कई बार रुपए निवेश करने के लिए झांसा किया। तब उन्होंने 7 मार्च 2018 को एक लाख 23 हजार रुपए दे दिए। उन्होंने बैंक पासबुक, आधार काडऱ्, पैन काडऱ् ले लिए। उन्होंने कंपनी में आईडी नंबर 7 बताया। उन्होंने बताया कि कंपनी की आईड़ी में रोजाना पैसे आते थे। बजरंग ने आईडीबीआई बैंक के दो चेक दिए। बजरंग और नीतू चौधरी उसे बार-बार जयपुर में मीटिंगों में बुलाते रहते थे। 6 अप्रैल 2018 को दो चेक से नौ लाख 51 हजार रुपए जमा करवाए। उसके बाद 17 अप्रैल 2018 को 60 हजार रुपए, 4 जून 2018 को एक लाख 95 हजार रुपए, 12 जुलाई 2018 को 94 हजार रुपए, 15 जुलाई 2018 को 27 हजार रुपए, 19 जुलाई को 1 लाख 65 हजार रुपए व 20 जुलाई 2018 को एसबीआई बैंक में 9 लाख 98 हजार रुपए नेप्ट करवाए। इसके बाद 7 अक्टूबर को 6 लाख 28 हजार रुपए जमा करवाए। उन्होंने बार-बार मोटिवेट कर झांसा देकर 32 लाख 41 हजार रुपए जमा करवाए। बाद में बैंक के जरिए जमा हुए 12 लाख रुपए वापिस कर दिए गए। जुलाई में बजरंगलाल और नीजू चौधरी ने चेक नेप्ट कराने के बहाने वापस ले लिए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -