खाटूश्यामजी/सीकर. राजस्थान में सीकर जिला के खाटूश्यामजी नगर पालिका सभागार में पट्टों को लेकर एम्पावर्ड कमेटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान एक बार फिर से पालिका अध्यक्ष ममता देवी और अधिशासी अधिकारी विशाल यादव की अनबन सामने आई। एम्पावर्ड कमेटी की बैठक के लिए अधिशासी अधिकारी ने पालिकाध्यक्ष को पत्र भेजा था। जबकि पालिकाध्यक्ष ने बैठक स्थगित करने के लिए लिखित में देते हुए कहा कि बैठक बुलाने का अधिकार मेरा है। हालांकि बैठक में 10 पट्टो की पत्रावली निस्तारण करने का निर्णय लिया गया, लेकिन लगातार तीसरी बार पालिकाध्यक्ष के बैठक में नहीं आने से प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे है। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत खाटू नगरपालिका में पुरानी आबादी क्षेत्र के लोग आवासीय व व्यवसायिक पट्टे बनाने को लेकर पालिका में फाइलें दे रहे है। जिनकी समाचार पत्रों में आपत्ति जारी होने के बाद एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में उक्त फायलों को देखकर पट्टा जारी करने की कार्रवाई की जाती है। इसी को लेकर शुक्रवार को एम्पावर्ड कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसमें सूचना के बावजूद पालिकाध्यक्ष के नहीं आने पर अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें सहायक नगर नियोजक अंकित सिंह पालावत, कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह जोनवाल व वरिष्ठ लिपिक हरीश मीणा ने कोरम पूरा कर बैठक कर 10 पट्टो की पत्रावली निस्तारण करने को लेकर निर्णय लिया।इनका कहना है-एम्पावर्ड कमेटी की बैठक आहुत करने की तिथि व समय का अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्राप्त है। अवलोकन करने से भविष्य में विवाद की स्थिती उत्पन्न नहीं हो। जिससे नियमानुसार ही पट्टे दिए जा सके। अधिशासी अधिकारी जानबूझकर पत्रावलिया का अवलोकन तथा बैठक की तिथि हेतु पेश नहीं करते। बिना अनुमति के बैठक करना नियम विरूद्ध है।ममता देवी, पालिकाध्यक्ष, नगरपालिका खाटूश्यामजीदो बार पहले भी एम्पावर्ड कमेटी की बैठक रखी गई थी। मगर कोरम के अभाव में वह निरस्त हो गई। आज फिर 11 बजे तक पालिकाध्यक्ष का इंतजार किया गया। कोरम पूरा होने पर पत्रावलियों का निस्तारण किया गया। इस बैठक की भी नगरपालिकाध्यक्ष को लिखित में पत्र भेजकर सूचना दी गई थी।विशाल कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका खाटूश्यामजी
- Advertisement -