- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपदोन्नति हो तो आसान हो तबादलों व रीट भर्ती की राह

पदोन्नति हो तो आसान हो तबादलों व रीट भर्ती की राह

- Advertisement -

सीकर. शिक्षा विभाग में 2021-22 की पदोन्नति छह महीने से अटकी पड़ी है। नियमानुसार अप्रेल में होने वाली विभागीय पदोन्नति अक्टूबर महीने में भी शुरू नहीं हो सकी है। जबकि समय पर पदोन्नति हो तो विद्यार्थियों को पर्याप्त शिक्षक मिलने के साथ शिक्षकों को पदोन्नति व तबादलों में लाभ के साथ बेरोजगारों के लिए भी शिक्षक भर्ती की राह आसान हो सकती है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के नियमानुसार शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर पदोन्नति व तबादलों तक की प्रक्रिया नए सत्र से पहले किए जाने का नियम है। आरटीई एक्ट में भी इसका प्रावधान है। लेकिन, शिक्षा विभाग में सत्र 2020-21 की पदोन्नति अधर में अटकी हुई है।
तो रीट के लिए हो सकते हैं 70 हजार पदप्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार 215 पद खाली है। यदि नियमित पदोन्नति के साथ शेष रहे आधे रिक्त पदों को आरआर पद्धति से भर दिया जाए तो तृतीय श्रेणी के 30 हजार पद ओर रिक्त हो जाएंगे। वहीं, यदि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में नव सृजित उप प्रधानाचार्य के पद भी पदोन्नति से भरें तो पदोन्नति के क्रम में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 12300 पदों के साथ कुल 90 हजार पद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के खाली हो सकते हैं। ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट की राह आसान हो सकती है।
तबादलों में होगा शेखावाटी के शिक्षकों को फायदाडीपीसी से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद खाली होने से तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों को भी फायदा हो सकता है। क्योंकि खाली पदों की संख्या ज्यादा होने से उन्हें अपने गृह जिले में आने का अवसर मिल सकेगा। सबसे ज्यादा फायदा शेखावाटी के शिक्षकों को ही होगा। क्योंकि तबादलों के लिए हुए करीब 85 हज़ार आवेदनों में से सबसे ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षक सीकर, चूरू व झुंझुनूं, जयपुर, श्रीगंगानगर , बीकानेर व अजमेर जिलों के हैं। जहां फिलहाल पदों की संख्या काफी कम है। पदोन्नति से इन पदों को बढ़ाकर शिक्षकों को तबादलों में भी इसका लाभ दिया जा सकता है।
राजस्थान में ये पद है खाली
जिला शिक्षा अधिकारी- 193प्रधानाचार्य- 1300प्रधानाध्यापक- 1200व्याख्याता-9400वरिष्ठ अध्यापक- 18846शारीरिक शिक्षक- 4148एल वन शिक्षक- 24829एल टू शिक्षक- 23386प्रयोग शाला सहायक-1568पुस्तकालय अध्यक्ष- 1800
इनका कहना है:-शिक्षा विभाग में पदोन्नति से विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ नई भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को भी लाभ होगा। विभाग को डीपीसी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए।उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -