- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपद नहीं बढ़े तो इस बार रीट में एक सीट के लिए...

पद नहीं बढ़े तो इस बार रीट में एक सीट के लिए 50 बेरोजगारों में टक्कर

- Advertisement -

सीकर.रीट भर्ती 2018 के मुकाबले 2021 में पदों की संख्या कम होने और प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों के भी आवेदन करने की वजह से बेरोजगारों के बीच नौकरी को लेकर कड़ा मुकाबला होगा। इस बार सबसे ज्यादा मारामारी प्रथम लेवल में देखने को मिलेगी। जबकि द्वितीय लेवल में भी टक्कर कम नहीं है। इस बार प्रथम लेवल में एक सीट के लिए 50 से 55 अधिक अभ्यर्थियों के लिए टक्कर होगी। जबकि दोनों लेवलों में एक सीट के लिए टक्कर 52 अभ्यर्थियों के बीच होगी। रीट में इडब्लूएस अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से पदों की अंतिम घोषणा नहीं की गई। अभी तक विभाग की ओर से 31 हजार पदों के लिए रीट की घोषणा हुई है। लेकिन अभ्यर्थियों की ओर से 50 हजार पदों की मांग की जा रही है। इधर, रीट भर्ती 2018 की बात करें तो प्रथम लेवल में महज छह से आठ बेरोजगारों के बीच नौकरी की टक्कर रही। जबकि द्वितीय लेवल में यह आंकड़ा 17 से 20 के बीच में रहा।
अब तक: प्रथम लेवल में कम और द्वितीय में ज्यादा इसलिए अभ्यर्थीप्रदेश में पिछले दस वर्ष में हुई शिक्षक भर्तियों की पड़ताल में सामने आया कि हर बार प्रथम लेवल में द्वितीय लेवल के मुकाबले कम आवेदन हुए। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि राजस्थान में बीएसटीसी के हर साल 22 से 25 हजार विद्यार्थी पास होते है। जबकि बीएड पास आऊट होने वाले विद्यार्थियों की संख्या सालाना 90 से 95 हजार है। इस वजह से अब तक प्रथम लेवल में हर बार आवेदन कम हुए।
इस बार पेंच: मामला न्यायालय तक पहुंचा तो निकली राहराष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने लगभग डेढ़ साल पहले प्रथम लेवल के शिक्षक के लिए बीएड डिग्रीधारियों को भी योग्य माना था। इसके बाद बिहार सहित अन्य राज्यों में इसी पैर्टन पर शिक्षक भर्ती हुई। इस बीच जब राजस्थान में शिक्षक भर्ती की घोषणा हुई तो यहां के बीएड डिग्रीधारियों की ओर से भी यह मांग उठी। सरकार ने पहले प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों को अनुमति नहीं दी। इस पर अभ्यर्थियों की ओर से विज्ञप्ति को न्यायालय में चुनौती दी गई। न्यायालय के निर्णय के बाद प्रथम लेवल में बीएड डिग्रीधारियों के आवेदन भी लिए गए। इसके बाद खुद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि बीएड डिग्रीधारी आवेदन कर सकते है, हर अभ्यर्थी को न्यायालय में याचिका लगाने की आवश्यकता नहीं है।
पदों के गणित का सच: विभाग जुटा रहा आंकड़े, घोषणा रीट के बादशिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा रीट भर्ती के पदों को लेकर कई बार स्थिति स्पष्ट कर चुके है। उनका कहना है कि रीट परीक्षा होने के बाद पदों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। हालांकि राहत की बात यह है कि विभाग की ओर से रिक्त पदों की सूचना मंगवाई जा रही है। ऐसे में पदों में बढ़ोतरी हो सकती हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच वित्तिय स्वीकृति का रहेगा। फिलहाल के समीकरणों में पदों की संख्या 31 हजार है। रिक्त पदों के हिसाब से स्वीकृति मिलती है तो पदों में इजाफा होना तय है।
फैक्ट फाइल: रीट 2021अब तक कुल आवेदन: 16,40319प्रथम लेवल: 363317द्वितीय लेवल: 363819दोनों लेवल के लिए: 913183अब और आवेदन आने की संभावना: 02 लाख
रीट परीक्षा 2018लेवल प्रथम:परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी: 1, 83,556पात्र अभ्यर्थी: 64,824लेवल द्वितीय:परीक्षा में शामिल: 7,31,323पात्र अभ्यर्थी: 2,57,239पद दोनों लेवल में: 54 हजारप्रथम लेवल: 26 हजारद्वितीय लेवल: 28 हजार
एक्सपर्ट व्यू: तैयारी पर फोकस करें, अब समय बेहद कमकोई भी अभ्यर्थी आवेदन चाहे कितने भी लेवल से करें लेकिन प्रोपर तैयारी एक ही लेवल की हो पाती है, क्योंकि सिलेबस काफी विस्तृत है। द्वितीय लेवल के विद्यार्थियों के प्रथल लेवल में आवेदन करने से निश्चित तौर पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। रीट भर्ती की नई तिथि घोषित हो चुकी है। ऐसे में अब अब बेहतर तैयारी के साथ रिविजन की दिशा में विद्यार्थियों को आगे बढऩा होगा।राजीव बगडिय़ा, एक्सपर्ट, रीट भर्ती, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -