Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
भारत बंद: पूरे बंद तो कहीं पूरे खुले रहे बाजार, टोली बनाकर घूमते रहे कार्यकर्ता | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

भारत बंद: पूरे बंद तो कहीं पूरे खुले रहे बाजार, टोली बनाकर घूमते रहे कार्यकर्ता

सीकर. कृषि कानूनों के विरोध में सीकर जिले में बंद का मिलाजुला असर रहा। सीकर शहर, दांता, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ सहित कई इलाकों में बाजार जहां दिनभर बंद रहे। वहीं नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खंडेला व अजीतगढ़ सहित कई क्षेत्रों में बंद बेअसर रहा। इस दौरान जिलेभर में किसान संगठनों के प्रदर्शन भी जारी रहे। पेश है बंद की जिलेभर से रिपोर्ट..
सीकर शहर: बंद सफलसीकर शहर में बंद सफल रहा। दिनभर शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। जो दुकानें खुली थी उन्हें भी संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बंद करवा दिया। कार्यकर्ताओं ने ट्रेक्टर व ऊंटगाड़ी के साथ रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। जाट बाजार में किसान संसद का भी आयोजन किया गया।
नीमकाथाना: खुला रहा बाजार, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शनकस्बे में भारत बंद बेअसर दिखा। यहां दिनभर बाजार खुले रहे। कृषि कानूनों के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने जरूर एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
श्रीमाधोपुर व खंडेला: खुले रहे बाजार, बेअसर रहा बंदश्रीमाधोपुर व खंडेला कस्बे में बंद का कोई असर नजर नहीं आया। यहां आम दिनों की तरह ही बाजार दिनभर खुले रहे। किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी कहीं प्रदर्शन करते नजर नहीं आए।
लक्ष्मणगढ़: बंद रहे बाजार, घूमती रही टोली लक्ष्मणगढ़ में बंद का व्यापक असर रहा। यहां सुबह से ही बाजार बंदर रहे। जो दुकानें खुली उन्हें भी किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बंद करवा दिया। कार्यकर्ता इस दौरान टोली बनाकर कस्बेभर में घूमत रहे।
दांता: बाजार पूर्णतया बंद रहादांतारामगढ़. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद दांता में सफल रहा। हालांकि रामगढ़ की दुकानें खुली थी। माकपा नेता इंदर सिंह लांबा के नेतृत्व में शब्बीर खान, इमरान खान, चैन सिंह, बनवारी राड आदि कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
फतेहपुर: बंद सफल
किसानों का भारत बंद फतेहपुर में सफल रहा। यहां बाजार पूरा बंद रहा। सब्जी मंडी में जरूर सब्जी ठेले नहीं हटानें पर सब्जी विक्रेता और किसानें के बीच हल्का विवाद हुआ। जो बीच बचाव से सुलझ गया। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष हैमेन्द्र महला, जनवादी नौजवान सभा जिलाध्यक्ष आबिद हुुसैन, रामप्रसाद पूनिया ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत समिति में चली साधारण सभा की बैठक में अतिवृष्टि से खराब हुई फसल मूंग, मोठ, बाजरा,चावला की गिरदावरी करवाने की मांग की। इस दौरान सुरेन्द्र सोहू, करतार सिंह, महेन्द्र सैनी, प्यारेलाल राव, हसंराज कड़वासरा, अशोक सुण्डा, राजेन्द्र कुल्हरी, मुकेश पचार, ईरशाद खां, अदिल खां, विजयपाल मील, विकास भामू, कर्मवीर, कृष्ण कुमार, लालचंद सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।
धोद: मिलाजुला रहा असरधोद. कस्बे में बन्द का मिलाजुला असर रहा। यहां बंद बाजार के बीच भी कुछ दुकानें खुली रही। जिन्हें किसान संगठनों ने बंद करवाया। इस मौके पर किसानों ने कृषि कानून वपास लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान गिरधारी लाल रणवां, डालूराम लेगा, राजू पुजारी, सुल्तान खोखर, नारायण लाल, किशनलाल शर्मा, निजामुद्दीन, रुघनाथ शर्मा, रूढ़सिंह महला, कमल गोरस्या सहित कई लोग मौजूद रहे ।
अजीतगढ़ में बेअसरअजीतगढ़. अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को भारत बंद का असर नहीं दिखा। कस्बे के बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। कोई दुकान बंद कराने के लिए भी नहीं आया।
पलसाना: बंद रहा पलसानापलसाना. पलसाना के बाजार दिनभर बंद रहे। इस दौरान केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से दिया जा रहा धरना भी जारी रहा। किसान संगठनों ने रविवार को ही मुनादी करवाकर व्यापारियों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया था। ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सुबह से ही बाजार बंद रहे। इस दौरान किसानों की ओर से अखेपुरा टोल बूथ पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान भगवान सहाय जाखड़, हरफूल गढ़वाल, सागर बिजारनियां, गिरधारीलाल, सुभाष राव, सागर सामोता, बीरबल राव, श्यामलाल राव, सुरेन्द्र फुलवारिया, महेश, अब्बास खान, संतोष गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।
बाजार बंद रहाथोई. थोई में बंद सफल रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के पूरण सिंह कूड़ी के नेतृत्व में थोई में आवश्यक सेवाओं एवं शिक्षण संस्थाओं को छोड़कर शाम 4 बजे तक बाजार बंद रहा। इसके बाद दुकानें खुलना शुरू हो गई।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago