सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में सिनेमा हॉल के पास स्थित कपड़े के शोरूम में मंगलवार को फायरिंग कर फरार हुए आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। हालांकि पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक वारदात में विक्रम बारमड़ा और उसकी गैंग का हाथ होने के संकेत मिले हैं। जिसके आधार पर दबिश देने पर वह घर दबिश फरार मिला। पुलिस की नजर अब आरोपी के संभावित ठिकानों पर है।
शोरूम खोलने से लगा डर मंगलवार को हुई फायरिगं की घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। पीडि़त शोरूम मालिक तो अब तक सकते में है। बुधवार को तो वह शोरूम खोलने से ही कतराने लगे। शोरूम संचालक नारायण लाल ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने व्यापारी की सुरक्षा के लिये एक गार्ड लगाया है।
ये था मामलाखंडेला में सिनेमा हॉल के पास पुलिस चौकी से कुछ दूरी स्थित श्रीबालाजी टेक्सटाइल में मेंं मंगलवार को शोरूम संचालक नारायण प्रसाद मोदी का बेटा भुवनेश कर्मचारियों के साथ बैठा था। इसी बीच सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर बाइक पर सवार दो बदमाश आए। जिनमें से एक फिरौती की मांग लिखी पर्ची हाथ में लेकर शोरूम के अंदर गया। जहां उसने वह पर्ची भुवनेश को दी। भुवनेश ने पर्ची पढ़कर जब उससे पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बाहर आकर शोरूम के अंदर दो फायर कर दिए। इसके बाद बाइक पर बैठ फरार हो गया। घटना में भुवनेश बाल- बाल बचा। फायरिंग की आवाज से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एएसपी रतनलाल भार्गव, थानाधिकारी घासीराम व एसडीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी फुटेज व जांच के आधार पर पुलिस ने मामले में अब आरोपियों की पहचान कर ली है। लेकिन, आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
इनका कहना है-दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है ओर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना
मंगलवार को हुई फायरिगं की घटना के बाद व्यापारी में भय का माहौल बना हुआ था। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापार महासंघ का एक शिष्ट मंडल थानाधिकारी घासीराम से मिला। थानाधिकारी ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है ओर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।सुरेन्द्र जैन, व्यापार महासंघ अध्यक्ष खंडेला
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -