Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
मैंने एक वोट से गिरा दी थी वीपी सरकार, मुझे उकसाओ मत- सुब्रमण्यम स्वामी | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

मैंने एक वोट से गिरा दी थी वीपी सरकार, मुझे उकसाओ मत- सुब्रमण्यम स्वामी

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) के बीच लगातार वार पलटवार चल रहा है. एक फोटो से शुरू हुई ये कहानी अब वीपी सिंह की सरकार तक जा पहुंची है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपनी ही सरकार की विदेश और वित्त नीतियों के खिलाफ लगातार लिखते रहते हैं.
कई बार इन नीतियों के खिलाफ स्वामी के बोलने से बीजेपी भी असहज हो चुकी है, लेकिन अपनी बेबाकी के लिए मशहूर स्वामी को शायद ही इन चीजों से फर्क पड़ता हो. स्वामी की इन्हीं आलोचनाओं को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक फोटो को शेयर कर स्वामी पर विपक्ष के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगाया था.
बाद में वो फोटो फर्जी निकली थी. जिसके बाद स्वामी ने कार्रवाई की मांग की थी. यहीं से दोनों नेताओं के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध पर सरकार गिराने की बात तक पहुंच गया है.
इसी वार पलटवार के बीच स्वामी ने एक रिप्लाई में कहा कि मैंने वीपी सिंह की सरकार भी गिराई और राजीव गांधी के समर्थन से चंद्रशेखर की सरकार बनाई. फिर मैंने बीजेपी के खिलाफ पीवीएनआर सरकार की मदद की. मुझे उकसाओ मत. मैं आरएसएस और विहिप के आशीर्वाद से भाजपा में आया हूं. विचारधारा मायने रखती है.

I also toppled V P Singh’s government and created Chandrashekhar’s with Rajiv Gandhi’s support. Then I helped PVNR government against BJP. Lesson: don’t provoke me. I came to BJP with blessings of RSS & VHP because of my consistent advocacy of Hindu Renaissance. Ideology matters
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 29, 2021

इसी रिप्लाई का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बग्गा ने स्वामी के खिलाफ ट्वीट में कुछ आपत्तिजनक बातें भी कह दी. बग्गा ने कहा कि ये धमकियां किसी और को देना. ये मोदी है तुम्हारे जैसा 3600 खत्म करने आए और गए…. इससे पहले स्वामी ने कहा था कि बीजेपी में आने से पहले बग्गा कई बार जेल जा चुका है? अगर सच है तो नड्डा को पता होना चाहिए.
इसके बाद बग्गा ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि मेरे ऊपर आरोप साबित करने के लिए 48 घंटे हैं आपके पास. इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर कई आरोप लगाए हैं. अभी तक इन दोनों के टकराव के बीच पार्टी ने सीधे तौर पर कोई स्टैंड नहीं लिया है.
The post मैंने एक वोट से गिरा दी थी वीपी सरकार, मुझे उकसाओ मत- सुब्रमण्यम स्वामी appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago