- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से बड़े अस्पतालों का सोशल डिस्टेंस, कैसे मिलेगा उपचार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से बड़े अस्पतालों का सोशल डिस्टेंस, कैसे मिलेगा उपचार

- Advertisement -

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना शुरू हो गई। इस योजना से जनता को जोडऩे के लिए सरकार ने मंत्रियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को प्रचार में लगा रखा है। लेकिन योजना से अब तक बड़े अस्पतालों का नहीं जुडऩा प्रदेश की जनता को साल रहा है। आलम ये है कि प्रदेश के महज 336 निजी अस्पताल योजना से जुड़े हैं। ज्यादातर बड़े अस्पताल अब भी इस योजना से दूर हैं। ऐसे मे लोगो में बीमा राशि जमा करवाने पर भी बड़े अस्पतालों में निशुल्क उपचार नहीं मिलने की चिंता सता रही है।
756 सरकारी अस्पताल इस योजना में प्रदेश के 756 सरकारी अस्पताल जुड़े हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में कई तरह के पैकेज व बहुत तरह की दवाई भी निशुल्क है। लेकिन, निजी अस्पताल नहीं जुडऩे के चलते लोगों को निशुल्क इलाज नहीं मिल सकेगा। हालांकि सरकार योजना में निजी अस्पतालों को जोडऩे की कवायद में जरूर जुटी है।
इन वजहों से निजी अस्पतालों की रुचि कम
1. अनिवार्यता नहीं: सबसे बड़ी बात है कि सरकार बे अनिवार्यता नहीं कर रखी। निजी अस्पताल अपनी मर्जी से जुड़ते हैं।
2. पैकेज रेट कम: बड़े अस्पताल संचालकों को सरकार व इंशोरेंस कंपनी की ओर से निर्धारित पैकेज रेट कम लगते हैं।3. नियम ज्यादा: इन योजना से अस्पतालो को जोडऩे के नियम ज्यादा है। कई तरह की पेचीदगियां भी है। ऐसे में अस्पताल संचालक उन नियमों से बंधना नहीं चाहते।
पैकेज कम: इस बार योजना में शामिल कई पैकेज सिर्फ सरकारी अस्पतालों के ही है। निजी अस्पताल ना ही तो इस योजना के तहत प्रसव करवा सकते हैं न ही मोतियाबिंद जैसे ऑपरेशन कर सकते हैं। कई तरह के पैकेज सिर्फ सरकारी अस्पताल ले सकते हैं। जो ज्यादा काम आने वाले पैकेज हैं, वो सिर्फ सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित है। निजी अस्पताल यह पैकेज नहीं दे सकते हैं।
हकीकत बयां करते आंकड़े
प्रदेश के सरकारी अस्पताल जुड़े है: 756
प्रदेश के निजी अस्पताल जो जुड़े है: 336सीकर के निजी अस्पताल जुड़े: 13
सीकर के सरकारी अस्पताल जुड़े: 35चुरू के निजी अस्पताल: 1
चुरू के सरकारी अस्पताल: 20झुंझुनूं के निजी अस्पताल: 3
झुंझुनूं के सरकारी अस्पताल: 30प्रदेश के कोविड अस्पतालों की सूची: 40
सीकर में कोविड अस्पताल: 4
योजना से जुड़े अस्पतालो की जिलेवार सूची
अजमेर 16अलवर 10
बांसवाड़ा 3बारां 4
बाड़मेर 8भरतपुर 4
भीलवाड़ा 10बीकानेर 6
बूंदी 2चूरू 1
डूंगरपुर 3गंगानगर 13
हनुमानगढ़ 2जयपुर प्रथम 78
जयपुर सेंकड 53जालौर 13
झालावाड़ 6झुंझुनूं 3
जोधपुर 27करौली 10
कोटा 6नागौर 5
पाली 5प्रतापगढ़ 1
राजसमंद 5सवाईमाधोपुर 9
सीकर 13सिरोही 5
टोंक 1उदयपुर 11

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -