- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsउद्घाटन के इंतजार में अस्पताल भवन, मरीज परेशान

उद्घाटन के इंतजार में अस्पताल भवन, मरीज परेशान

- Advertisement -

कांवट. गांव भादवाड़ी में 1.85 करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन पिछले डेढ़ माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा है। करोड़ो की लागत से अस्पताल भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन उद्घाटन नही होने से नवनिर्मित भवन में अभी तक न अस्पताल शुरू नही हो पाया है। फि लहाल अस्पताल पुराने व जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। ऐसे में मरीजों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि भादवाड़ी पीएचसी का भवन काफ ी पुराना व जर्जर हो चुका था।
लेकिन भवन निर्माण के लिए अस्पताल के पास भूमि नही थी। ऐसें में मरीजों को बेहतर सुविधाएं नही मिल पा रही थी। ग्रामीणों की पीड़ा को देखते हुए गांव की दलित परिवार की श्रमिक महिला बिमला देवी पत्नी जगदीश प्रसाद बलाई ने खुद की पांच बीघा भूमि अस्पताल के लिए दान कर दी। अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमि मिलने के बाद करीब दस माह पूर्व भवन निर्माण शुरू किया गया। अब पिछले डेढ़ माह पूर्व भवन निर्माण पूरा हो गया। ठेकेदार भी विभाग को भवन हैंडओवर करना चाह रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी उद्घाटन से पूर्व भवन की सुपुर्दगी नहीं ले रहे हैं। वहीं अस्पताल भवन का निर्माण पूरा होने के बावजूद भी यहां अस्पताल शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। भामाशाह दरकिनारग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल के लिए गांव की श्रमिक महिला बिमला देवी ने अपनी पांच बीघा भूमि दान में दी है। लेकिन अस्पताल पर भामाशाह बिमला देवी का नाम नही लिखा गया है। ऐसें में लोगों ने नाराजगी जताते हुए भामाशाह का नाम अस्पताल के नाम के साथ लिखना की मांग की है। इनका कहना है…अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन स्थानीय विधायक महोदय की ओर से उद्घाटन का समय नही मिला है। जल्द ही भवन को टेकओवर कर उद्घाटन के बाद नवीन भवन में अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। डॉ नरेश पारीक, बीसीएमचओ, खंडेला रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांगरामगढ़ शेखावाटी. रामगढ़ शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर मुम्बई में प्रवास कर रहे नागरिकों के सामाजिक संगठन रामगढ़ सेठान प्रवासी संस्थान के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन भेजा है। मुम्बई में प्रवास कर रहे प.सुभाष शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में लिखा है कि अधिकांश नागरिक मुम्बई में प्रवास कर रहे हैं। रेलवे ने मुम्बई से एक रेल सेवा शुरू की लेकिन रामगढ़ शेखावाटी में इसका ठहराव नहीं है। इससे फतेहपुर,चूरू रेलवे स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ज्ञापन की प्रति विधायक हाकम अली को भी भेजी गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -