- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां फिर 30 नए कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में यहां फिर 30 नए कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को फिर 30 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि चार पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9 हजार 644 तथा स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 9 हजार 395 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिले में 30 नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें सीकर शहर में 7, फतेहपुर ब्लॉक में 3, खण्डेला ब्लॉक में 5, कूदन ब्लॉक में 4, पिपराली ब्लॉक में 3 और दांता ब्लॉक में 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से नौ, लक्षणात्मक चार और सात अन्य राज्यों से आए व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा रेण्डम सैम्पलिंग में सात और विदेश यात्रा से पहले जांच करवाने पर दो और ऑपरेशन से पहले जांच करवाने पर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
खाटूश्यामजी में 53 पॉजिटिवखाटूश्यामजी में गुरुवार को भी दो कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खाटूश्यामजी कन्टेन्मेंट जोन में अब तक 53 व्यक्ति पॉजिटिव मिल चुके हैं।
148 एक्टिव मरीजस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना के अब 148 एक्टिव मरीज है। जिले में अब तक 1 लाख 78 हजार 627 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 66 हजार 431 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं, 740 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है
4369 लोगों को लगाया कोरोना बचाव का टीकास्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार से 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना टीका लगना शुरू हुआ। जिनके सहित गुरुवार को जिलेभर में 4 हजार 369 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फतेहपुर ब्लॉक में 388, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 396, कूदन ब्लॉक में 108, पिपराली ब्लॉक में 239, दांता ब्लॉक में 500, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 288, खण्डेला ब्लॉक में 1 हजार 50, नीमकाथाना ब्लॉक में 983 और सीकर शहरी क्षेत्र में 417 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें से 4 हजार 206 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 163 हैल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स को द्वितीय डोज लगाई गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -