- Advertisement -
HomeNewsतारों पर स्टंट करना पड़ गया भारी, पुलिस ने दिखाई हवालात

तारों पर स्टंट करना पड़ गया भारी, पुलिस ने दिखाई हवालात

- Advertisement -

 
भीलवाड़ा. हुरड़ा।
 
आगूंचा क्षेत्र में विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान मानसी नदी में आए उफान के समय बिजली के तारों पर चढ़कर स्टंट करना एक संविदाकर्मी और उसके साथी को भारी पड़ गया। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने दोनों को हवालात दिखा दी।
 
बारिश के दौरान आगूंचा में मानसी नदी के उफान पर होने पर कुछ लोगों के विद्युत पोल पर चढ़कर तारों को पकड़ते हुए नदी पार करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्रिका ने वायरल वीडियो की सत्यता की पड़ताल की तो दूसरी ही कहानी सामने आई। गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी आलोक जैन व तहसीलदार युवराज कौशिक ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस ने बाद में वीडियो के आधार पर दोनों संविदाकर्मियों को हिरासत में ले लिया।
 
परसरामपुरा में विद्युत आपूर्ति थी बंद
 
तहसीलदार कौशिक ने बताया कि शनिवार दोपहर परसरामपुरा में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से डिस्कॉम ने लाइन दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लिया था। एेसे में परसरामपुरा गांव की बिजली बंद थी। यहां आए फॉल्ट को दूर करने के लिए ठेकेदार ने अपने दो अस्थायी श्रमिकों चैनपुरिया निवासी मिश्रीलाल लुहार व परसरामपुरा निवासी दूदाराम गुर्जर को भेजा। दोनों ने जाकर गांव की लाइन ठीक कर दी।
 
एक को नीचे उतारा, दूसरा चढ़ा रहा
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परसरामपुरा में शनिवार दोपहर मानसी नदी उफान पर थी। वहां पुलिया पर मौजूद लोगों के रोकने के बावजूद दोनों संविदाकर्मी विद्युत पोल पर चढऩे लगे। वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दूदाराम को नीचे उतार लिया, लेकिन मिश्रीलाल पोल पर चढ़कर विद्युत तारों पर चला गया। वह ऊपर व नीचे के तारों को पकड़कर झूलते हुए जाने लगा। वह एक बार नीचे गिरते भी बचा। कुछ लोग उसे उतरने के लिए कहते रहे। इस बीच, किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 
पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में पकड़ा
 
उपखंड अधिकारी कि निर्देश पर पुलिस ने रविवार देर शाम दोनों को जान जोखिम में डालने व शांतिभंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। तहसीलदार ने बताया कि दोनों को सोमवार को उपखंड न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी मिश्रीलाल का कहना था कि वह विद्युत लाइनों पर स्टंट नहीं कर रहा था। पोल नदी के बीच में होने और बहाव अधिक होने से दूसरे पोल पर टूटी लाइन ठीक करने के लिए वहां तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था।
 
कमेटी करेगी जांच
 
अजमेर डिस्कॉम भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के लिए सोमवार को कमेटी गठित की जाएगी।
 
यह हुआ वायरल
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि नदी में फंसे कुछ ग्रामीण विद्युत पोल पर चढ़ गए और तारों से लटककर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
 
जान जोखिम में डाल रहे कर्मचारी
 
भीलवाड़ा. डस्कॉम के भीलवाड़ा वृत्त सभागार में निदेशक-तकनीकी एमबी पालीवाल एवं अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय ने रविवार को वृत्त की समीक्षा बैठक ली। पालीवाल ने अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य समय पर हासिल करने के सख्त निर्देश दिए। उपाध्याय ने कहा कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ जैसे हालात में आमजन को परेशानी नहीं हो, इसके लिए कर्मचारी जान जोखिम में डालकर घर-घर तक रोशनी पहुंचा रहे हैं। सुवाणा पंचायत समिति के सोलंकिया खेड़ा भारी बारिश के बीच नदी में लगे विद्युत पोल पर चढ़कर एक तकनीकी कर्मचारी ने फॉल्ट तलाश कर दूर किया था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -