- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअभियान से पहले अतिक्रमण पर चला 'हथौड़ा'

अभियान से पहले अतिक्रमण पर चला ‘हथौड़ा’

- Advertisement -

नीमकाथाना. 2 अक्टूबर को प्रशासन गांवों, शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए लेकर प्रशासन पूरा अलर्ट मोड पर हैं। सप्ताह भर पहले कलक्टर की हुई मीटिंग में दिए गए निर्देश के बाद समस्त विभागीय अधिकारी अपनी तैयारियों में जुटे हंै। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि तहसीलदार सत्यवीर यादव व नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी की टीम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लादीकाबास में स्वास्थ्य विभाग की जमीन से तो सिरोही में रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। मेढ़ोली में स्कूल खेल ग्राउंड सहित टाटाला व बिहार,भूदोली सहित आदि गांवों अतिक्रमण हटाकर ग्रामीणों को निजात दिलाया गया।
इधर, महिला बाल विकास कार्यालय में जिला उपनिदेशक सुमन पारीक की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में समस्त महिला पर्यवेक्षक, एनटीटी टीचर्स व कार्यालय स्टाफ शामिल हुआ। मीटिंग में आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला प्रशासन गाँवों, शहरों के संग अभियान में विभाग की भागीदारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपनिदेशक सुमन पारीक ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के संबंध में कैम्प के दौरान जन समुदाय को जानकारी देना। कैम्प के दौरान पूरक पोषाहार के लाभार्थियों की सूची का पठन कर सत्यापित कराया जाए। सशर्त मातृत्व लाभ के लिए चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर क्षेत्र के सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि इस योजना में नीमकाथाना ब्लॉक जिले में प्रथम स्थान पर बना हुआ है तथा प्रशासन गाँवों, शहरों के संग अभियान में अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।मीटिंग के दौरान चर्चा के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं में राष्ट्रीय पोषण मिशन की गतिविधियों का प्रचार प्रसार, किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों का चिन्हीकरण कर जमीन आवंटन व पट्टा प्राप्त कराना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अप्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जल कनेक्शन करवाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी श्याम सुनदर शर्मा, वरिष्ठ लिपिक शेव सिंह सहित परियोजना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।लादीकाबास के पशु चिकित्सा उपकेंद्र की जमीन से हटाया अतिक्रमणटोडा. नजदीकी गांव लादीकाबास के पशु चिकित्सा उपकेंद्र की जमीन से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया है। टोडा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि लादीकाबास में पशु चिकित्सा उपकेंद्र की जमीन पर सुग्गाराम गुर्जर पुत्र भागीरथ गुर्जर ने अतिक्रमण कर रखा था। विभाग जमीन पर भवन निर्माण करवाना चाह रही थी, लेकिन सूचना मिली की पशु चिकित्सा उपकेंद्र की आवंटित जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। पशु चिकित्सा विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमी को नोटिस दिए, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद विभाग ने प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पूरे अमले के साथ अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान पाटन नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, सदर थानाधिकारी कस्तुर कुमार, पशुधन सहायक महेश चौधरी, टोडा पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण सहित राजस्व विभाग के अन्य कई लोग मौजूद रहे। लादीकाबास में पशु चिकित्सा उपकेंद्र पंचायत के किसी पुराने भवन में चल रहा था। पशु चिकित्सा विभाग उपकेंद्र के लिए आवंटित जमीन पर भवन बनाना चाहता था। चिकित्सा विभाग ने प्रशासन की मदद से आवंटित जमीन से अतिक्रमण हटाया है।उधर एसडीएम बृजेश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन गांवों, शहरों संग अभियान में आमजन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। इसके लिए समस्त विभागीय अधिकारी तैयारी में जुटे हुए है। तीन दिन में रेवन्यू विभाग ने करीब आधा दर्जन गांवों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -