- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअच्छी खबर: अब बीमा के दायरे में आएगी रबी की फसल

अच्छी खबर: अब बीमा के दायरे में आएगी रबी की फसल

- Advertisement -

सीकर. किसान की हाड़तोड मेहनत से तैयार हो रही रबी की फसल अब प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बीमित हो सकेगी। सरकार ने 2021-22 के लिए प्रीमियम की दर निर्धारित कर दी है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। किसान को फसल बीमा करवाने से पहले से अपनी गिरदावरी को संबंधित बैंक में जमा करवाना होगा। जिसके आधार पर बैंक ऋणी किसानों का प्रीमितम अनिवार्य रूप से प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेज सके। जबकि जो ऋणी किसान फसल बीमा योजना से अलग रहना चाहता है तो 24 दिसंबर तक सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित में ऑप्ट आउट का घोषणा पत्र देना होगा। गौरतलब है कि सीकर जिले में फसल बीमा के लिए एचडीएफसी अर्गो कंपनी को अधिकृत किया गया है।
यह रहेगी राशि प्रति हेक्टेयर प्रीमियम रुपएजौ: बीमित राशि 54,172
कुल प्रीमियम 2708.60प्रीमियम में किसान का हिस्सा- 812.58
प्रीमियम में केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 1896.02
चना बीमित राशि – 59, 943कुल प्रीमियम- 5994.29
प्रीमियम किसान का हिस्सा – 899.14प्रीमियम में केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 5095.15
इसबगोल बीमित राशि- 64,650
कुल प्रीमियम- 2586प्रीमियम में किसान का हिस्सा – 2586
———————–फसल: मेथी
कुल बीमित राशि- 49,495कुल प्रीमियम – 3741.82
किसान हिस्सा- 2474.75केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 1267.07
—————-फसल: सरसो
कुल बीमित राशि – 56756कुल प्रीमियम – 3581.30
किसान का हिस्सा- 851.34केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 2729.96
——————फसल: गेहूं
बीमित राशि – 68517कुल प्रीमियम- 5481.35
किसान का हिस्सा- 1027.75केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 4453.60
फसल: तारामीराकुल बीमित राशि – 25118
कुल प्रीमियम – 7535.4किसान का हिस्सा- 376.77
केंद्र व राज्य सरकार किसान का हिस्सा- 7158.73——————
फसल: प्याज़कुल बीमित राशि- 180000
कुल प्रीमियम- 53820किसान का हिस्सा- 9000
केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा- 44820इनका कहना हैगैर ऋणी किसान भी 31 दिसम्बर तक बैंक, कृषि विभाग, बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेंट एवं राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर रबी फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की फ़ोटो कॉपी तथा नवीनतम जमाबंदी जरूरी है। ऋणी किसान जो बीमा नहीं करवाना चाहते वो 24 दिसंबर तक सम्बंधित बैंक मे लिखित मे अंडरटेकिंग दे सकेंगे।सुधेश पूनिया, बैंकिंग विशेषज्ञ

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -