- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsGOOD NEWS. राजस्थान में यहां एक दिन में 501 कोरोना मरीज हुए...

GOOD NEWS. राजस्थान में यहां एक दिन में 501 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना को लेकर एक अच्छी व एक बुरी खबर है। अच्छी खबर जिले में बुधवार को कोरोना के 501 मरीजों का स्वस्थ होना है। जो स्वस्थ मरीजों का अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। वहीं, बुरी खबर ये है कि कोरोना के तीन मरीजों की मौत के साथ नए संक्रमितों की संख्या भी बुधवार को 810 के साथ उच्चतम अंक पर पहुंच गई। जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ 5 हजार 468 पहुंच गया। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सांवली कोविड अस्पताल में पिपराली ब्लॉक के नांगल अभयपुरा निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग, राधाकिशनपुरा निवासी 55 वर्षीय तथा सीकर के वार्ड 17 निवासी 69 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से होने की पुष्टि हुई है। जिनके सहित एक मार्च से अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतें 37 हो गई है।
चार ब्लॉक में कोरोना का शतकस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण बुधवार को जिले के चार ब्लॉक में शतक पार कर गया। सबसे ज्यादा 147 नए मरीज दांतारामगढ़ ब्लॉक में मिले। इसके अलावा कूूदन ब्लॉक में 143, श्रीमाधोपुर में 124,खंडेला में 117, सीकर शहर में 93, फतेहपुर क्षेत्र में 66, लक्ष्मणगढ़ में 87, नीमकाथाना ब्लॉक में 13, पिपराली क्षेत्र में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें कोरोना मरीजों के संपर्क से 280 संक्रमित हुए है। जबकि लक्षणात्मक 321, रैण्डम सैम्पलिंग में 147, यात्रा पूर्व जंाच में 31 और 14 प्रवासी शामिल है। 14 हैल्थ वर्कर, एक गर्भवती महिला, एक अपराधी और एक व्यक्ति ऑपरेशन से पूर्व जांच में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
1878 सैंपल लिएसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 15 हजार 833 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 16 हजार 233 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 10 हजार 617 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिलेभर में 1878 सैम्पल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 54 हजार 763 सैम्पल लिए गए। इनमें से 6 हजार 762 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 45 हजार 52 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब 2 हजार 949 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -