- Advertisement -
HomeNews42 हजार तक पहुंच सकते हैं सोने के भाव, अगर आप भी...

42 हजार तक पहुंच सकते हैं सोने के भाव, अगर आप भी करना चाहते है सोने में निवेश तो पढ़ लें ये खबर

- Advertisement -

जयपुर। इन दिनों सोने में रिकॉर्ड तेजी चल रही है। शुक्रवार को भी जयपुर में सोने के भाव पिछले दिन की तुलना में 100 रुपए चढ़कर 38400 पर खुले। माना जा रहा है एक तौला यानी 10 ग्राम सोने के भाव 42 हजार तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में कई लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस अनिश्चितता के दौर में सोने में निवेश सबसे सुरक्षित है। यह भी तर्क दिया जा रहा है कि सोने में निवेश इसलिए भी समझदारी है कि सोने में तरलता काफी अधिक होती है। तरलता से आशय है कि जरूरत पड़ने पर सोने को तुरंत नगद यानी पैसे में बदला जा सकता है। यह सच तो है लेकिन इसमें कई किंतु और परंतु यानी सावधानियां जुड़ी हुई हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है, नहीं तो आपको सोने में ये निवेश बहुत महंगा पड़ सकता है।
दसअसल, कई बार ऐसा होता है कि जब आप सोना बेचने जाते हैं तो दुकानदार या जूलर आपसे अपनी शर्तों के मुताबिक सोना खरीदना चाहता है। इसके अलावा कई बार वह वैस्टेज या मेल्टिंग चार्ज के रूप में काफी पैसा काट लेता है। ऐसे में आपको आपके सोने की 60-65 प्रतिशत की ही कीमत मिल पाती है। इन चीजों से अगर आप बचना चाहते हैं और सोने की सही कीमत पाना चाहते हैं तो सोना बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
सोना बेचने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें
1. बिल रखें, जिससे खरीदा उसी को बेचें जी हाँ, आपको पैसे की जरूरत है और आप सोना बेचने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। पहले तो आप अपना सोना उसी जगह पर बेचने की कोशिश करें जहां से आपने उसे खरीदा था। अगर कहीं और बेच रहे हैं तो साथ में सोने की खरीद का बिल जरूर लेकर जाएं। बिल पर सोने की शुद्धता और कीमत के बारे में लिखा होता है, इससे जूलर को आप कम से कम डिडक्शन में अपना सोना बेच सकते हैं। आपके पास बिल न होने की स्थिति में जूलर मनमाने तरीके से सोना खरीद सकता है। तो सबसे जरूरी बात यह है कि सोने का बिल हमेशा रखें।
2. बाजार में सोने का भाव पता कर लेंचूंकि ऐसी कोई मानक पद्धति नहीं होती जिससे सोने की कीमत तय की जा सके इसलिए कभी भी सोना बेचने से पहले बाजार में उसकी कीमत का पता जरूर कर लें। या फिर ऐसे प्रामाणिक जूलर के पास जाएं जिसके अलग-अलग जूलर के यहां सोने की अलग-अलग कीमत होती है। ऐसे में पहले से इस बात की जानकारी आपको सोने की ज्यादा से ज्यादा कीमत दिलाने में मदद कर सकती है।
3. शुद्धता की जांच कराएं और प्रमाण पत्र लेंआपके सोने की शुद्धता के बारे में आपको सही जानकारी होनी चाहिए। ज्यादातर जूलर 91.6 प्रतिशत मात्रा वाले 22 कैरेट सोने को खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे सोने पर 915 हॉलमार्क का चिह्न लगा होता है। ऐसे में आपको किसी नजदीकी केंद्र पर जाकर अपने गहने की शुद्धता की जांच कराएं और उससे प्रमाण पत्र लें। ऐसा न होने पर जूलर सोने की शुद्धता को कम बताकर पैसे में और कटौती कर सकता है।
4. सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यानसोना खरीदते समय ही सावधानी बरतें कि खरीदे हुए सोने का बिल सावधानी से चेक कर लें। सोने पर हॉल मार्क का निशान देख लें। सोना वहीं से खरीदें जो दुकानदार इन सभी पैमानों पर खरा उतरता हो।अन्यथा ध्यान रखें कि आप दरअसल निवेश नहीं कर रहे, बल्कि बहुत बड़ा जोखिम ले रहे हैं।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -