- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमुंबई और रामेश्वरम से लेकर प्रदेशभर में बढ़ेगी रेल से कनेक्टीविटी, नवरात्रि...

मुंबई और रामेश्वरम से लेकर प्रदेशभर में बढ़ेगी रेल से कनेक्टीविटी, नवरात्रि में मिली खुशियों की सौगात

- Advertisement -

सीकर. आमान परिवर्तन के बाद जयपुर तक लाइन शुरू होने के साथ अब शेखावाटी से बड़े शहरों के लिए ट्रेन चलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शेखावाटी के लोगों को अब जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे अब शेखावाटी में टे्रनों का विस्तार करने की योजना बना रहा है। नई ट्रेनों को जयपुर के साथ अब शेखावाटी से चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इन ट्रेनों का टाइम शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। रेलवे बोर्ड से हरि झण्डी मिलने के साथ ही नवरात्रा से इन टे्रनों का संचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार जयपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को अब हिसार, बीकानेर तक चलाने की योजना है। इससे शेखावाटी के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा। नये प्रपोजल के मुताबिक मुंबई से जयपुर तक चलने वाली दूरंतों एक्सप्रेस को सीकर, झुंझुनूं लुहारू होते हुए हिसार तक चलाया जाएगा। इसका सीकर, झुंझुनूं, लुहारू व सादुलपुर ठहराव होगा। इसके अलावा रामेश्वरम् से अजमेर तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को सीकर, चुरू होते हुए हिसार तक चलाया जाएगा। इस साप्ताहिक टे्रन को रींगस, सीकर, फतेहपुर, चुरू, सादुलपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसके अलावा उदयपुर से जम्मू के लिए एक साप्ताहिक गरीब रथ टे्रन चलाने की योजना है। यह टे्रन फुलेरा, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, सीकर, हिसार, लुधियाना होते हुए जम्मु जाएगी। रेलवे ने इसका समय भी निर्धारित कर रखा है। इसके अलावा बीकानेर से जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन रोज किया जाएगा। यह टे्रन बीकानेर से रतनगढ़, चुरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर होते हुए जयपुर जायेगी। इसके अलावा लुहारू से जयपुर के लिए व सरदारशहर से जयपुर के लिए रोजाना डेमू टे्रन का संचालन होगा।
सैनिकों व व्यापारियों को होगा सर्वाधिक फायदा
सीकर से जम्मु व लुधियाना टे्रन का संचालन होने से क्षेत्र के सैनिकों व व्यापारियों को फायदा होगा। शेखावाटी से बड़ी संख्या में सैनिक जम्मु क्षेत्र में कार्यरत है। इसके अलावा शेखावाटी से व्यापारियों का लुधियाना से आना जाना लगा रहता है। उदयपुर से जम्मु के लिए टे्रन चलने से इन दोनों वर्गों के लिए सुविधा बढ़ जाएगी।
उत्तर व दक्षिण भारत के लिए हो जाएगी ट्रेन
रेलवे के नए प्रस्ताव के मुताबिक ट्रेनों का संचालन होने से सीकर उत्तर व दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ जायेगा। जम्मु के लिए चलने वाली टे्रन से उत्तर भारत के प्रमुख शहरों व रामेश्वरम के लिए चलने वाली ट्रेनों से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर जुड़ जाएंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -