- Advertisement -
HomeNewsजेएलएन मार्ग पर सजी झण्डे की दुकान

जेएलएन मार्ग पर सजी झण्डे की दुकान

- Advertisement -

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। हर कोई देश भक्ति की बारिश में खुद को भिगोने से पीछे नही रहना चाहता है। जेएलएन मार्ग पर झण्डा बेच रहे रामजीवन का कहना है कि बस इतने झण्डे बिक जाए कि उसकी खरीद निकल जाए और रात को भूखा नही सोना पड़े।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद लोगों में देश भक्ति का जज्बा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में झण्डों की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है। झण्डा बेच रहे राधेश्याम ने बताया कि छोटे वाले झण्डे की कीमत बीस रुपए है, वही उससे बड़ा चालीस से पचास रुपए में बिक जाता है। इसके अलावा जो बड़े वाले झण्डे है उनकी कीमत १०० से १५० रुपए के बीच है। राधेश्याम ने बताया कि झण्डा बेचने से उसे इतना मिल जाता है कि वह अपने पविार के साथ पेट भरकर खाना खा लेता है। हालांकि यह धंधा सीजनल है, दो दिन बाद फिर उसे कुछ नया काम करना पड़ेगा। इससे पहले वह छतरी बेचकर अपना गुजारा चला रहा था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -