- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsगांव में भीषण आग से पांच घर जले, 30 जानें गई

गांव में भीषण आग से पांच घर जले, 30 जानें गई

- Advertisement -

सीकर/अजीतगढ़. राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुरा में शनिवार को आग से पांच कच्चे मकान व 30 मवेशी जल गए। आग मवेशियों के बांधने के बाड़े में दोपहर में लगी। जिसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग बुझती उससे पहले मवेशियों की जिंदगी बुझ गई। किशोरपुरा हल्का पटवारी मुकेश कुमार एवं जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि किशोरपुरा एवं खटकड़ गांव की सीमा पर ग्राम निवासी तीन भाइयों बीरबल, सुभाष व लालचंद वर्मा ने मवेशियों का बाड़ा बना रखा था। उसमें पांच कच्चे घर थे। जिनमें तीनों भाइयों के मवेशियों का चारा रखा था। बाड़े में बकरियां और उनके बच्चे भी थे। शनिवार दोपहर 3 बजे अचानक बाड़े में आग लग गई। जिससे बाड़े में बंधी 30 बकरी व उनके बच्चे तथा करीब 30 मण चारा जल गया।
दो टेंकर से 3 घंटे बाद बुझी आगआग काफी भीषण थी। जिसे ग्रामीणों ने बुझाने की काफी कोशिश की। सूचना मिलते ही गांव सरपंच ने आग पर काबू पाने के लिए दो पानी के टैंकर मंगवाए। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुआवजे की मांग की घटना के बाद ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार की मदद की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने विधायक दीपेंद्र सिंह, कलक्टर, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी एवं अजीतगढ़ नायब तहसीलदार से पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, हल्का पटवारी मुकेश कुमार एवं पंचायत की तरफ से जगदीश यादव ने मौका मुआयना किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -