सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के लक्ष्मणगढ़ इलाके में नेशनल हाईवे पर अलखपुरा गोदारान बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को एक सडक़ दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को लक्ष्मणगढ़ के उपजिला अस्पताल में रखवाया। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी रामदेव सिंह मावलिया ने बताया कि राजेश अपने पिता सीताराम को डॉक्टर को दिखाने अपने गांव से सीकर आ रहे थे। रास्ते में लक्ष्मणगढ़ में अलखपुरा गोदारान के पास नेशनल हाइवे पर इनकी कार को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए। मृतक फतेहपुर इलाके के बागडोदा गांव के मूल निवासी है।ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौतश्रीमाधोपुर. हल्के के ग्राम हांसपुर के पास बीती रात रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हांसपुर निवासी सुगनचन्द ने रिपोर्ट दी है कि उनका बेटा दिनेश (35) कई दिनों से मानसिक रोग से पीडि़त था। वह रविवार की रात घर से निकल गया। देर रात दिनेश के घर से निकलने की सूचना पर उसे आस पास तलाश रहे थे तभी रात एक बजे सूचना मिली कि एक युवक रेल की चपेट में आया गया। वहां जाकर देखा तो दिनेश का शव पटरियों पर पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -