सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में पांच दिन से लगातार हो रही बरसात का असर रविवार को भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभागों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में सीकर, झुंझुनूं के अलावा जयपुर, चित्तौडगढ, टोंक, अलवर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बरसात की संभावना बनी हुई है।
सात से फिर सक्रीय होगा मानसूनइधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसून दो दिन कम सक्रीय रहेगा। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए निम्न दबाव क्षेत्र के चलते सात सितंबर से फिर मानसून सक्रीय होने के आसार है। जिससे सात सितंबर से पूर्वी व आठ सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में बरसात होगी। इस दौरान प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बरसात होने की संभावना है।
सीकर में लगतार हो रही बरसातइधर, सीकर में बरसात का दौर लगातार बना हुआ है। शनिवार को भी फतेहपुर में झमाझम बरसात हुई। इस तरह पिछले पांच दिन से सीकर में कहीं ना कहीं बरसात हो रही है।
देश में आज यहां बरसात के आसारस्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक में फिर से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम तथा कच्छ, तमिलनाडु और दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -