Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
अंग्रेजी कार दे सकती है लेकिन संस्कार मातृभाषा ही देगी- कवि हरिओम पंवार | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

अंग्रेजी कार दे सकती है लेकिन संस्कार मातृभाषा ही देगी- कवि हरिओम पंवार

सीकर.
वीर रस की कविताओं से दुश्मन को ललकार… भजनों के जरिए भक्ति व संस्कारों का पाठ और तालियों की गूंज। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार शाम को प्रिंस एज्युकेशन हब ( Prince Education Hub Sikar ) में देखने को मिला। वीर रस के कवि डॉ. हरिओम पंवार ( Poet Dr. Hariom Panwar ) ने अपनी कविताओं के जरिए शहरवासी व विद्यार्थियों को जमकर उत्साह दिलाया। हिंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपनी भाषा को प्यार करना चाहिए। अंग्रेजी आपको कार दे सकती है लेकिन संस्कार आपको अपनी मातृभाषा ही दे सकती है। हम कार के पीछे भाग रहे हैं, संस्कार आएंगे तो कार आपके पीछे चली आएगी। भाषा हमारी संस्कृति, आत्मा और संवेदना है। Hariom Panwar Kavita on Pak पंवार ने पाकिस्तानी गालों पर दिल्ली के चांटे होते गर हमने दो के बदले 20 शीश काटे होते…बार-बार दुनिया के सामने हम ना शर्मिंदा होते और हमारे सारे सैनिक सीमा पर जिंदा होते, पत्थर की आंखों में कभी आंसू नहीं हो सकता…। दुनिया को अहसास कराया 56 इंची सीने का….जिस डाकू ने खाकी पहनी उसे संसद में सम्मान मिला…पेश की तो पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। मंदी के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कविता के लहजे में कहा कि अभी तो मंदी आई है, 10 बड़े नेता जेल जाएंगे तो देश में अकाल भी आएगा..।नैनीताल से आईं गौरी मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना शब्द को संवार के अर्थ को निखार दे, पंक्तियों को प्यार दे आज मां सरस्वती… से कविता पाठ का आगाज किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रृंगार रस की कविता घुटन को छोड़ शहरों की, तुम्हारे गांव आई हूं, मोहब्बत दूर से चल करके नंगे पांव आई है, सुनाई। वहीं हास्य रस के कवि हरीश हिंदुस्तानी ने अपने कविता पाठ से सबको गुदगुदाया।
राष्ट्रवादी भजन सम्राट प्रकाश माली ( Bhajan Samrat Prakash Mali ) ने भजनों की रसधारा बहाई। इससे पहले अतिथियों का स्वागत प्रिंस एजुहब के संरक्षक हवलदार गोपालसिंह सुंडा, निदेशक जोगेंद्र सुंडा व चेयरमैन पीयूष सुंडा ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष बीएल रणवां, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, केशवानंद समूह के निदेशक रामनिवास ढाका, जिला प्रमुख अपर्णा रोलण, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, डॉ. रामदेव चौधरी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन सचिव महेंद्र रणवां व राजेंद्र्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।मायड़ थारो पूत कठे…संगीत संध्या में प्रकाश माली ने राष्ट्रवादी भजनों के जरिए शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मायड़ थारो पूत कठे..पेश कर पूरे पाण्डाल में जोश भर दिया। माली ने संदेशे आते हैं…, कश्मीर आदि शानदार गीत एवं भजनों से युवाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में डॉ. हरिओम पंवार ने कहा कि 40 साल के कॅरियर में में इस तरह का अनुशासित कार्यक्रम नहीं देखा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को देश के इतिहास को जानने व समझने का भी मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रिंस एज्युहब में जिस तरह से बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जा रहा है वह सराहनीय है। इसी तरह मैं भी 850 से अधिक बच्चों को शिक्षा दिलाता हूं।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago