Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
नीमकाथाना सबजेल में दो मोबाइल मिलने पर डिप्टी जेलर निलंबित | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

नीमकाथाना सबजेल में दो मोबाइल मिलने पर डिप्टी जेलर निलंबित

सीकर/नीमकाथाना. सबजेल में औचक निरीक्षण में दो मोबाइल मिलने के बाद महानिदेशक कारागार राजीव दासोत ने कोताही बरतने पर डिप्टी जेलर विक्रम सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता व एएसपी रतनलाल भार्गव के नेतृत्व में शुक्रवार को पांच टीमों ने जेल का औचक निरीक्षण किया था। नीमकाथाना की सबजेल में विभाग को सूत्रों से सूचना मिली थी कि अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से कैदी मोबाइल का प्रयोग जेल में कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन मेंं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सबजेल का औचक निरीक्षण किया था। टीम में शामिल तहसीलदार सत्यवीर यादव, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, शहर कोतवाल राजेश डूडी, सदर थानाधिकारी लालसिंह, पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भड़ाणा, खंडेला थानाधिकारी महेन्द्र मीणा, थाई थानाधिकारी संगीता मीणा सहित पांचों थानों के पुलिस जाप्ता के साथ एक घंटे तक औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान जवानों ने बंदियों व उनके बैरकों तथा स्नानघर, रसाईघर सहित चारों तरफ सघन जांच की थी। जेल प्रशासन नवम्बर 2020 से जेलों में मोबाइल व अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन फ्लश आउट अभियान चला रहा है।——————–दोनों मोबाइलों की कॉल डिटेल का इंतजारनीमकाथाना की सब जेल में जांच करने पर रसोईघर में छत व प्लास्टर के बीच में मोबाइल छिपे हुए मिले थे। पुलिस की टीमें दोनों मोबाइलों की कॉल डिटेल ले रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि जेल में मोबाइल कैसे आया और किसने पहुंचाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों मोबाइलों की कॉल डिटेल से पता लगा जाएगा कि कैदियों ने कहां और किससे बात की थी। कॉल डिटेल में यह भी पता लग जाएगाा कि किसी कैदी ने फोन पर बात की थी। कॉल डिटेल आने के बाद ही पता लग पाएगा कि कैदियों के बाहर किस-किस से तार जड़े है। अदंर मोबाइल फोन कैसे पहुंचे इसका भी पूरा पता लगाया जा रहा है।———————मोबाइलों की बैटरी भी कमजांच के दौरान पता लगा कि जेल में मिले दोनों मोबाइलों की बैटरी काफी कम थी। दोनों मोबाइलों में एक-एक सिम कार्ड डला हुआ था। पुलिस पता लगा रही है कि सिम कार्ड़ किसके नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस के सामने चुनौती यह कि मोबाइल अंदर कब व कैसे पहुंचे। मोबाइलों को कब-कब प्रयोग में लिया गया। पुलिस इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।———————-अब तक मिले 137 मोबाइलजेल विभाग ने ऑपरेशन फ्लश आउट में प्रदेश के जेलों में 31 मार्च 2021 तक 11863 जांच कर तलाशी ली है। तलाशी के दौरान जेलों से टीमों ने 137 मोबाइल, 90 सिम कार्ड, 33 चार्जर, 22 इयरफोन, 19 डेटा केबल, अफीम चरस, तम्बाकू, बीडी, सिगरेट आदि निषेध पदार्थ बरामद किए जा चुके है।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago