- Advertisement -
HomeRajasthan NewsJaipurग्रामीण क्षेत्र को सडको से जोडने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा-उप...

ग्रामीण क्षेत्र को सडको से जोडने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा-उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News
जयपुर,23 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट दो दिवसीय टोंंक विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ग्राम पंचायत इन्दोकिया, हमीरपुर, अलियारी, लाम्बाकलां, बावडी, गोपालपुरा, गणेती, खरेडा, मोरभाटियान एवं छान पहुंचे। श्री पायलट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को सडको से जोडने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में सामूहित हित की समस्याओं को निस्तारित करने से विकास को त्वरित गति मिलेगी और अधिकाधिक लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री पायलट ने कहा कि टोंक को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत है,ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके।  
उप मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने ग्राम इन्दोकिया में राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करने, बैरवा मोहल्ला बस्ती को आबादी क्षेत्र में कराने, पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण की मांग रखी। श्री पायलट ने पशु चिकित्सालय भवन के लिए अपने विधायक मद से 15 लाख रूपए देने की घोषणा की। साथ ही जिला कलेक्टर के.के.शर्मा को बैरवा मोहल्ला बस्ती के आबादी भूमि के प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए। 
श्री पायलट को ग्राम पंचायत हमीरपुर के सरपंच कैलाश चोपडा ने गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में बताया। उप मुख्यमंत्री ने विधायक मद से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत से पासरिया व श्रीरामपुरा को जोडने वाली सडक के निर्माण की मांग को 2-3 माह मेंं पूरा करने के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत अलियारी की सरपंच सुशीला गुर्जर व ग्रामीणों ने बीसलपुर के ओवरफ्लों होने वाले पानी को टोरडी सागर में डलवाने की मुख्य मांग रखी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र की 11 पंचायतों की यह मुख्य मांग होने के कारण जिला कलेक्टर को प्रपोजल व डीपीआर बनाकर भेजनें के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मण्डा से बामडा तक की 4 किमी सडक की मांग को जल्द पूरा करने की बात कही।
उप मुख्यमंत्री ने लाम्बाकलां के सरपंच जितेश कुमावत की ग्राम गेदिया से रामसहाय मीना के घर तक डेड किमी सडक निर्माण की मांग को पूरा करने के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत बावडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरे विधायक मद से तैयार करने की घोषणा की। 
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में एडवोकेट महावीर तोगडा ने माधोगंज से गोपालपुरा व बावडी से गोपालपुरा तक सडक का डामरीकरण करने की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री ने दोनों सडकों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। 
उपमुख्यमंत्री ने गणेती सरपंच हरिकान्त मीणा की सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले इसकी व्यवस्था करने की मांग रखी। श्री पायलट ने बीसलपुर के अधिशाषी अभियंता आर.सी.कटारा को स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हेांने ग्राम पंचायत में सीसी रोड का निर्माण करने के निर्देश दिए व पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत करने का विश्वास दिलाया। 
उपमुख्यमंत्री ने खरेडा सरपंच जगदीश कंवर की स्कूल से बालाजी के मन्दिर तक सीसी रोड मय डीवाईडर बनाने की मांग को पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए। मोर भाटियान में अपने विधायक मद से सामुदायिक भवन एवं पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। ग्राम पचांयत छाण में श्री पायलट ने पुराने एन एच 12 पर सीसी रोड बनवाने के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होंने क्षेत्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी। पायलट ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 
इस दौरान जिला कलेक्टर श्री के.के.शर्मा, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, सीईओ नवनीत कुमार, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के मुख्य अभियंता श्री सुनील कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एल.सी.भाटी, अधीक्षण अभियंता श्री देवी लाल आर्य, जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री राज सिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता जे.के.मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बडी संख्या में आमजन मौजूद थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -