- Advertisement -
HomeNewsइन थानाधिकारियों के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

इन थानाधिकारियों के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

चित्तौडग़ढ़. जिले के बेगूं क्षेत्र के रायता निवासी एक महिला ने चित्तौडग़ढ़ पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंपकर पर भीलवाड़ा जिले के बिगोद व बडलियास थानाधिकारी व जाब्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में रायता निवासी लाली पत्नी शीशपाल कंजर ने बताया कि दो दिन पूर्व दोपहर में मेरे घर के सामने तीन गाडियां रुकी जिसमें एक पुलिस की गाड़ी व दो अन्य गाडिय़ां थी। उसमें आधे जने पुलिस वर्दी में व आधे साधे कपड़ों में थे। मेरे परिवार के रेना व रेखा दोनों कूपन के गेहूं लेने के लिए दुकान जा रही थी उससे भामाशाह कार्ड, आधार व राशन कार्ड छीन लिया। रेना के नहीं देने से उससे धक्का मुक्की की। उसने आरोप लगाया कि सभी जने मेरे घर में घुस आए और सारा सामान बाहर फैंक मेरा, सीमा, रविंद्र, रेखा, शीशपाल, व नीरज का आधारकार्ड पेटियों बक्सों में से निकालकर ले गए और गाली गलौच की। विरोध करने पर रेखा के साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि उसके और उसके पति पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया कि बडलियास व बिगोद के दोनों थानेदार ने कहा कि ५० हजार रुपए देंगे तो में किसी के खिलाफ केस नहीं बनाऊंगा। छह माह पूर्व भी बडलियास थाने वाले शीशपाल को लेकर गए थी और काफी दिन रखा और 20 हजार रुपए लेकर छोड़ा था। दोनों थाने वालों ने मौके पर कोई लिखा पढ़ी नहीं की। प्रार्थी ने थानाधिकारी व जाब्ते के विरुद्ध आईपीसीकी धारा १४७, ३९५, ४५०, ५०४ के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की।पैसे वसूली व मारपीट के आरोप निराधारबड़लियास थाना प्रभारी सुरेश सोनी एवं बीगोद थाना प्रभारी जसवंतसिंह ने किसी भी तरह की पैसे वसूली व मारपीट के आरोप निराधार बताए। उनका इस मामले में कहना है कि जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जांच के उद्देश्य से बेगूं क्षेत्र में गए थे। इस दौरान कुछ लोग संदिग्ध पाए गए जिनकी जांच की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -