- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदेर तक बाजार खुलने को लेकर आज होगा फैसला, बड़े मंदिरों का...

देर तक बाजार खुलने को लेकर आज होगा फैसला, बड़े मंदिरों का फिलहाल इंतजार

- Advertisement -

सीकर. राज्य सरकार की अनलॉक की नई गाइडलाइन को लेकर व्यापारियों में शुरु हुई असमंजस की स्थित मंगलवार को साफ हो जाएगी। मामले में कलक्टर अविचल चतुर्वेदी आज बैठक कर फैसला करेंगे। इससे पहले सोमवार को कई व्यापारियों ने 60 फीसदी से अधिक स्टाफ का वैक्सीनेशन होने का तर्क देते हुए शाम सात बजे तक दुकान खोलने की कोशिश की। लेकिन प्रशासनिक टीमों ने शाम चार बजे सभी बाजार बंद करा दिए। जिला प्रशासन का तर्क है कि नई गाइडलाइन जारी नहीं होने तक बाजार शाम चार बजे तक ही खुलेंगे। प्रशासन का दावा है कि बाजारों का समय बढ़ाने के मामले में मंगलवार दोपहर तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी जाएगी। फिलहाल बड़े धार्मिक स्थलों को लेकर भी कोई फैसला नहीं हो सका है। नई गाइडलाइन के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी कि जिन प्रतिष्ठानों के 60 फीसदी कर्मचारी वैक्सीनेट हो चुके है उनको सूचना उपखंड अधिकारियों को देनी है या फिर सूचना का बोर्ड भी लगाना है।
पत्रिका: राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है। सीकर में गाइडलाइन कब तक जारी होगी।कलक्टर: कोलिडा हादसे की वजह से पूरा प्रशासन दिनभर वहां जुटा हुआ है। ऐसे में सोमवार को बैठक प्लान नहीं की। मंगलवार तक नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
पत्रिका: नई गाइडलाइन में प्रशासन की ओर से क्या बदलाव हो सकता है।कलक्टर: जिन दुकानों के 60 फीसदी कर्मचारियों के वैक्सीन लग चुकी है, उनको शाम सात बजे तक की छूट दी जा सकती है। लेकिन इसमें कुछ श्रेणी तय किए जाने का फिलहाल योजना है।
पत्रिका: इसके लिए व्यापारियों को क्या करना होगा।कलक्टर: इसके लिए व्यापारियों को अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेट होने की सूचना संबंधित उपखंड कार्यालय में भिजवानी होगी। इसके अलावा प्रशासन ने भी विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी जुटा रहा है। इस विषय को मंगलवार की गाइडलाइन में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया जाएगा।
पत्रिका: यदि किसी दुकान पर सिर्फ अकेला ही व्यक्ति ही और उसके वैक्सीन लग चुकी है तो वह कब तक दुकान खोल सकेगा।कलक्टर: नई गाइडलाइन जारी होने तक वह चार बजे तक और इसके बाद शाम सात बजे तक दुकान खोल सकेगा।
पत्रिका: धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर क्या रणनीति है।कलक्टर: मंदिर कमेटियों से प्लान मांगा जाएगा। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
बड़ी चूक: व्यापारी 60 फीसदी वैक्सीनेट का बोर्ड लगाकर बैठै रहे, पुलिस ने बंद करा दी दुकान
राज्य सरकार के गृह विभाग ने अनलॉक की नई गाइडलाइन शनिवार शाम को जारी कर दी। इस हिसाब से शहर के सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकान के 60 फीसदी कर्मचारियों के वैक्सीनेट होने की सूचना चस्पा कर दी। लेकिन सोमवार शाम को पुलिस टीम ने सभी दुकानों को शाम चार बजे ही बंद करवा दिए। व्यापारियों का कहना है कि यदि जिले में जिला प्रशासन को अलग गाइडलाइन जारी करनी है तो फिर रविवार को सार्वजनिक सूचना जारी करनी चाहिए थी कि फिलहाल बाजार चार बजे तक ही खुलेंगे।
मंदिरों को लेकर अभी फैसला नहींखाटूश्यामजी, जीणमाता सहित अन्य बड़े धार्मिक स्थलों को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार तक कोई फैसला नहीं लिया है। उपखंड अधिकारियों की ओर मंगलवार या बुधवार को मंदिर कमेटियों से नई गाइडलाइन को लागू करने के संबंध में प्लान लिया जाएगा। इस प्लान पर जिलास्तरीय अधिकारी भी मंदिर समितियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद मंदिरों को अनलॉक करने के संबंध में जारी करने को लेकर कोई आदेश जारी होंगे।
बड़े त्योहारों पर नहीं खुलेंगे मंदिर
जिला प्रशासन ने लगभग यह तो तय कर लिया है कि बड़े त्योहारों के मौके पर फिलहाल मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को नहीं खाोला जाएगा। इसके पीछे बड़ी वजह भीड़ कन्ट्रोल है। इसके अलावा मंदिरों में दर्शनों के लिए पहले की तरह ऑनलाइन बुकिंग के साथ संख्या भी सीमित की जा सकती है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -