- Advertisement -
HomeNewsभैंस की मौत, बालिका झुलसी, मोहल्लेवासी भडक़े, दो घंटे प्रदर्शन

भैंस की मौत, बालिका झुलसी, मोहल्लेवासी भडक़े, दो घंटे प्रदर्शन

- Advertisement -

Fault in transformer cable in pali : पाली. शहर में डिस्कॉम की लापरवाही सामने आई है। बारिश से पहले बिजली मेंटनेंस के नाम पर शटडाउन तो लिया, लेकिन मंडिया रोड के जवाहर नगर रोड निजी स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से झाडिय़ां नहीं काटी। तीन माह तक क्षेत्रवासी शिकायत करते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार गुरुवार सुबह ट्रांसफार्मर की केबल में करंट फैल गया। इससे बालिका व भैंस चपेट में आ गई। भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए और उन्होंने डिस्कॉम के खिलाफ दो घंटे तक प्रदर्शन किया। डिस्कॉम की ओर से केबल ठीक करने व झाडिय़ां काटने के बाद मामला शांत हुआ।
आधे घंटे बाद स्कूल का टाइम था, बड़ा हादसा टला
जवाहर नगर रोड पर एक निजी स्कूल है। स्कूल के दरवाजे के निकट एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, इसके आस-पास बारिश में पानी भर जाता है। क्षेत्रवासियों ने तीन माह पहले ट्रांसफार्मर के हालात बताते हुए डिस्कॉम सेझाडिय़ां काटने व तारबंदी करने की मांग की थी। डिस्कॉम ने शट डाउन तो लिया, काम नहीं किया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल टाइम से करीब आधे घंटे पहले ट्रांसफार्मर की केबल में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालिका झुलस गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए। वे डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। सूचना पर डिस्कॉमकर्मी मौके पर पहुंचे। लोगों ने जमकर खरी-खरी सुनाई। तुरंत बिजली आपूर्ति काटी गई। लोगों का आरोप था कि स्कूल के समय हादसा होता तो कई बच्चों को करंट लग सकता था, डिस्कॉम इस पर ध्यान नहीं देता। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर हाथों-हाथ झाडिय़ां काटने का काम शुरू किया और केबल दुरुस्त की गई। इसके बाद वे शांत हुए।
शहर में और भी कई जगह है ऐसा खतरापाली शहर में डिस्कॉम की लापरवाही के कारण ऐसे कई ठिकाने है, जहां करंट का खतरा बना हुआ है। खुले ट्रांसफार्मर, झाडिय़ों से घिरे हुए ट्रांसफार्मर से करंट का खतरा बना रहता है। लेकिन डिस्कॉम इन पर ध्यान नहीं देता। बारिश के मौसम में यहां करंट लग सकता है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -