- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsछत पर इंतजार कर रही है 'मौत'

छत पर इंतजार कर रही है ‘मौत’

- Advertisement -

अजीतगढ़. कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों में बने मकानों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है। गर्मी के दिनों में कई बार हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर नीचे गिर चुके हैं। लोगों ने कई बार बिजली निगम के अधिकारियों एवं स्थानीय विधायक को अवगत कराया मगर सुनवाई नहीं हो रही है। कस्बे करणी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, सरकारी अस्पताल समेत कई स्थानों पर हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से गुजर रही है। गांव व ढाणियों में बिजली लाइन के तार नीचे झूल रहे हैं। कई बार जनता कॉलोनी एवं करणी कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर नीचे गिर चुके हैं। करणी कॉलोनी निवासी मनोज कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया कि तार मकानों के ऊपर से गुजर रहे हैं। 3 वर्ष पहले श्रीमाधोपुर आई तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अवगत कराया गया था। बिजली निगम के सहायक अभियंता क्षेत्र के गांव लिसाडिय़ां में होली के दिन घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से छुने से पिता पुत्र की मौत हो गई थी। इसी गांव में 4 साल पहले ऐसी ही घटना हो चुकी थी। अजीतगढ़ बिजली निगम के सहायक अभियंता भागीरथ शर्मा ने बताया कि कई लोगों ने अपने घरों से ऊपर से जा रही बिजली लाइन को प्रार्थना पत्र देकर हटाने की मांग की तो बिजली बोर्ड ने इनका प्रस्ताव बनाकर संबंधित लोगों को भेजा। राशि जमा होने के बाद हमने कई जगह की लाइने हटाकर शिफ्ट कर दी। अगर किसी के मकान के ऊपर से लाइन गुजर रही है तो वह भी प्रार्थना पत्र बिजली निगम को दें ताकि हम उस का प्रस्ताव बनाकर भेज सकें एवं राशि जमा होने के बाद निगम उसको हटाकर अन्यत्र करने की कार्रवाई शुरू कर दे।दूल्हेपुरा में रास्ते में आ रहे मकानों को तोडऩे से ग्रामीण खफाखंडेला. दुल्हेपुरा ग्राम में प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ाईकरण के लिये रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही को ग्रामीणों ने भेदभाव बताया। साथ ही स्थानीय विधायक पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सुभाष मील के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन गया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन भेदभाव और गलत तरीके से राजनीति दवाब में आकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। गरीब मजदूर असहाय बीपीएल लोगों के आवासीय मकानों तोड़ा जा रहा है। जबकि श्रीमाधोपुर होद सड़क से ग्राम दूल्हेपुरा तक आवागमन का रास्ता कदीमी समय से आवागमन योग्य रहा है। ज्ञापन में मांग की है कि ग्राम होद सड़क से दूल्हेपुरा तक जो रास्ता सड़क बनी हुई है वह आवागमन के लिये पूर्ण रूप से पर्याप्त थी। इस रास्ते के अलावा विधायक ने दूसरे रास्तों को दुरस्त क्यों नहीं करवाया और आगे तोडफ़ोड़ नहीं की जाए। सुभाष मील ने कहा कि गांव दुल्हेपुरा में कुछ मकानों को रास्ता चौड़ा करने के नाम पर तोड़ा गया है जो रास्ता विधायक के घर तक जाता है। जबरदस्ती तरीके से जो 70 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं उनके मकान तोड़े जा रहे है। इस तरह से कि गई कार्यवाही का विरोध करते है। यदि प्रशासन इस और ध्यान नहीं देता है ओर तोडफ़ोड की कार्रवाही नही रोकी जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सत्तू फौजी, सुल्तान कालीरावण, सरपंच बिमला काजला, प्रह्लाद मीणा, ओपी यादव, सज्जाउ खा, धोलूराम गुर्जर, अर्जुन सामोता, पार्षद इमरान, पार्षद जमील, नजाकत अली, अशोक कोलिवाल, सत्यनारायण वर्मा, प्रमोद कुमावत, वाजिद अली, बुंदु कुरेशी, प्रकाश कुमावत, अंकेश जोशी, मामराज वर्मा, वसीम पठान, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -