- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsडीसी को अस्पताल में 25 कर्मचारी दिखे गायब, सभी के साथ फिर...

डीसी को अस्पताल में 25 कर्मचारी दिखे गायब, सभी के साथ फिर सीएमएचओ को नोटिस

- Advertisement -

(Divisional Commissioner dr. samit Sharma inspected the Reingus Hospital. including five doctors 25 found absent) सीकर. जयपुर संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा ने गुरुवार रींगस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सुबह सवा नौ बजे पहुंचे संभागीय आयुक्त ने यहां चिकित्सक कक्षों का जायजा लिया। कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर भी देखा। जिसमें पांच चिकित्सक व 20 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के अलावा सीएमचओ डा. अजय चौधरी तथा बीसीएमओ डा. ज्योतिप्रकाश सैनी को नोटिस जारी किया है। गौरतलब हेै कि संभागीय आयुक्त आज झुंझुनूं दौरे पर थे। जयपुर से झुंझुनूं जाते समय ही उन्होंने रास्ते में रीगंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुछ स्कूल देखे। जिनमें स्कूल की व्यवस्थाएं माकूल मिली। लेकिन, अस्पताल में चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिले।
सीएमचओ को पहले दे चुके हैं चार्जशीट संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी को पहले भी चार्ज शाीट दे चुके हैं। पांच फरवरी को सीकर दौरे के दौरान उन्होंने कोरोना काल में एक होटल में कार्यक्रम को लेकर सीएमएचओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं सुचारू नहीं होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सुमन पारीक को भी चार्जशीट दी गई थी।
एनटीपीसी के तहत काटे 57 व्यापारियों के चालानसीकर में चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 57 व्यापारियों के चालान काटे गए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला की अगुआई में एनटीसीपी टीम के डॉ संजय शर्मा व शिवसिंह शेखावत ने पिपराली रोड पर ये कार्रवाई की। जहां तम्बाकू निषेध के बोर्ड नहीं होने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान उद्योग नगर पुलिस थाने के एसआई अमरसिंह, एएसआई विद्याधर, कास्टेबल बसंत कुमार व मुखराम भी साथ मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -