सीकर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी तीन दिन तक सीकर शहर में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शहर के चयनित 19 स्थानों पर को-वेक्सीन व कोविशील्ड टीकों की डोज लगाई जाएगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि सोमवार से बुधवार तक आयोजित शिविर में लोगों को वेक्सीन की पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध है।
ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से लगेगा टीकाजिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह नेे बताया कि टीकाकरण सीकर शहर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से होगा और 18+ से अधिक आयु के लोगों को कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनों की डोज हाथोंहाथ लगाई जा सकेगी।
यहां होगा टीकाकरणस्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन दिवसीय अभियान में सालासर रोड स्थित पुराना नगर परिषद भवन, बजाज रोड स्थित जैन भवन, बूच्याणी भवन, नया नगर परिषद भवन,धोद रोड स्थित होम्योपैथी हॉस्पिटल, मोहल्ला नारवान स्थित मुस्लिम गल्र्स स्कूल, सिटी डिस्पेन्सरी नम्बर 2, नवलगढ़ रोड स्थित ग्रामीण महाविद्यालय, राजेंद्र आयुर्वेद भवन, बहड़ सर्किल स्थित सोनी धर्मशाला, सोभासरिया विश्राम गृह धर्मशाला, राजकीय हरदयाल स्कूल, वंदे मातरम चौक स्थित गायत्री धर्मशाला, जीवन महाविद्यालय, अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर विद्यापीठ स्कूल, नेहरु पार्क रोड स्थित जनाना हॉस्पिटल और पीडब्लूडी डाक बंगला में टीकाकरण होगा।
कोरोना मुक्त हुआ सीकरइधर, जिले में रविवार को भी कोरोना का कोई नया केस नहीं मिलने पर जिला कोरोना मुक्त रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 77 हजार 57 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 534 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 55 हजार 377 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 33 हजार 981 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 995 केस पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 660 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को जिले में 22 सैम्पल लिए गए। ऐसे में कुल 146 सैम्पल की जांच लंबित है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -