Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
कांग्रेस का दावा: 70 फीसदी किसानों का हुआ कर्जा माफ लेकिन, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Sikar news

कांग्रेस का दावा: 70 फीसदी किसानों का हुआ कर्जा माफ लेकिन, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई

सीकर.
One Year of Rajasthan Government : कर्जा माफी ( Rajasthan farmers loan Waiver ) के वादे को लेकर सियासत की दहलीज पर पहुंची कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) से शेखावाटी के किसानों को अभी भी बड़ी उम्मीद है। सरकार ( Rajasthan Government ) के पहले साल में हुई कर्जा माफी जहां कुछ किसान परिवारों के लिए राहत लेकर आई है। जिले के सैकड़ों परिवारों को अब भी वाणिज्यक बैंकों की भी कर्जा माफी का इंतजार है। कांग्रेस का दावा है कि सीकर जिले के 70 फीसदी किसानों को राहत मिली है। दूसरी तरफ भाजपा व माकपा सहित अन्य विपक्षी दल अभी भी सरकार को कर्जामाफी के मामले में विफल बता रहे हैं। सरकार के एक साल के मौके पर पत्रिका टीम ने सीकर जिले के विभिन्न गांव-ढाणियों के किसानों से बातचीत की तो कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आई।
लक्ष्मणगढ़: सहकारी बैंकों से लिया कर्जा माफइलाके के किसानों की कर्जमाफी पर नब्ज टटोली तो मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। नरोदड़ा के किसान जानकीलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार सहकारी बैंको से लिए गए कर्ज को माफ कर दिया गया। हालांकि अब दोबारा लोन देने के लिए अधिकारी आनाकानी कर रहे है। शिवराना का बास निवासी किसान ताराचंद शिवरान ने बताया कि राज्य सरकार की चुनावी घोषणा के अनुसार अभी तक कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला है। नरोदड़ा के राजू ख्यालिया कर्जा माफी के पैटर्न से संतुष्ट नजर आए।
श्रीमाधोपुर: केसीसी वालों को इंतजारतहसील में किसान सरकार की योजना से संतुष्ठ नजर नहीं आए। हेलीवाली ढाणी के किसान रामावतार शर्मा का कहना है कि हमने किसान क्रेडिट कार्ड ले रखा है, जिसमें से एक पैसा भी माफ नहीं हुआ है। ढाणी मऊवाली के किसान बनवारी लाल सैनी का कहना है कि सरकार ने संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन वह अपने वादे पर खरी नहीं उतरी।
दांतारामगढ़: फसल खराबे पर भी मिले राहतइलाके में किसान अभी योजना के लाभ नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। लामियां गांव निवासी किसान भागचंद चौधरी का कहना है कि सरकार का एक साल पूरा होने के बाद भी किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं हुआ है। हाल ही में ओलावृष्टि के चलते दांतारामगढ इलाके में फसले चौपट होने से किसानों की कमर तोडकऱ रख दी है।
अजीतगढ़: नियमों में उलझी राशिकिसान पूरण गुर्जर व मक्खन लाल का कहना है कि इलाके के कई किसान अभी भी कर्जा माफी के नियमों में उलझी हुई है। उनका कहना है कि कर्जा माफी के लिए सरकार को एक कमेटी गठित करनी चाहिए। इसमें हर जिले से कम से कम 20-20 किसानों को शामिल किया जाना चाहिए। निजी बैंकों का कर्जा भी माफ करने की दिशा में सरकार को कदम उठाना चाहिए।
धोद: किसानों के फायदे की राह खुलीकर्जा माफी के बाद किसानों की उम्मीदें और बढ गई है। किसान गोपीराम का कहना है कि सरकार की ओर से घोषित मापदंडों के हिसाब से कर्जा माफी नहीं हुई है। सरकार मार्च के बजट में राष्ट्रीयकृत बैंको का कर्जा माफ करवा कर किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। किसान गिरधारीलाल रणवां ने बताया कि कर्जा माफी से गरीब किसानों को काफी फायदा मिला है, लेकिन सरकार को सभी बैंकों का कर्जा माफ करना चाहिए । इससे सभी किसानों को फायदा मिलता। चाहे किसान सहकारी बैंक से लोन लिया हो या राष्ट्रीयकृत बैंक से।फतेहपुर-रामगढ़-शेखावाटी: ज्यादातर को नहीं मिला सहाराभाकरवासी के किसान भगवानसिंह बिजाराणियां को सीकर केन्द्रीय सहकारी बैक की फतेहपुर शाखा की ओर से उसकी कृषि भूमि पर डेढ लाख का ऋण लिया हुआ माफ हो जाने पर राहत मिल गई। लेकिन गांव के अधिकांश कृषकों को राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा से कैसीसी पर ऋण माफी का इंतजार ही करना पड़ रहा है। तिहाय के किसान भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि उसने राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा से अपनी कृषि भूमि पर केसीसी के माध्यम से तीन लाख का लोन ले रखा था। लेकिन अभी तक कर्जा माफी का फायदा नहीं मिला।मावंडा: जिम्मेदारों पर भेदभाव के आरोपइलाके के मावंडा, डाबला, स्यालोदड़ा आदि के किसानों ने बताया कि कर्ज माफी में किसानों के साथ जिम्मेदारों ने भेदभाव किया है। डाबला के किसान विजय सिंह ने बताया कि सहकारी समितियों के कर्ज तो माफ हो गए। बैकों से लिए कर्ज माफ नहीं होने से किसान अब भी थोड़ी परेशानी में है। गांव नाथाकी नांगल के घासी राम शर्मा ने बताया कि किसानों के गांव में शिविर लगाकर कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटकर किसानों को राहत दी गई।
कर्जा माफी में आंकड़ों का गणित90 लाख से ज्यादा किसान प्रदेश में 58 लाख से अधिक किसान बैंकों के कर्जदार 2.50 लाख से अधिक किसान सीकर के कर्जदार99 हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज प्रदेश भर के किसानों पर 4200 करोड़ का कर्जा सीकर के किसानों पर 1.20 लाख किसानों को फायदा सीकर में
1200 करोड़ का कर्जा माफ 497 करोड़ से अधिक सीकर के किसानों का कर्जा माफ भाजपा राज में
किसानों को दी बड़ी राहत: पीएस जाटकांगे्रस जिलाध्यक्ष पीएस जाट का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्जामाफी को लेकर प्रदेश की जनता से वादा किया था। सरकार बनते ही कर्जामाफी की घोषणा को पूरा किया। इससे सीकर जिले के लगभग 70 फीसदी किसानों को फायदा मिला है।
झूठ बोले रहे हैं कांग्रेसी नेता: अमरारामपूर्व विधायक अमराराम का कहना है कि कर्जा माफी के मामले में कांग्रेस के नेता पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं। माकपा ने प्रदेशव्यापी आंदोलन किया तो कुछ कर्जा भाजपा राज के समय माफ हुआ था। कांग्रेस ने सम्पूर्ण कर्जामाफी की बात की थी जो अधूरी है। वाणिज्यिक बैंकों का कर्जा माफ होने पर ही किसानों को राहत मिल सकती है।
सबसे पहले भाजपा ने किया कर्जा माफ: चिराणियांभाजपा महामंत्री विजयपाल बंटी चिराणियां का कहना है कि राजस्थान के इतिहास में भाजपा ने सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया। चुनाव के समय कांग्रेस ने कर्जा माफी को लेकर झूठे वादे किए। राष्ट्रीय बैंकों का अब तक कर्जा माफी नहीं हुआ। भाजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago