- Advertisement -
HomeNewsबारिश होते ही बच्चों की हो जाती है छुट्टी

बारिश होते ही बच्चों की हो जाती है छुट्टी

- Advertisement -

उदयपुर. फलासिया. फलासिया ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन(school building) जर्जर (damage) है। बारिश (rainमें विद्यालय के हर कमरे व बरामदे से पानी (water )टपकता (Dripping) है, जिससे अध्यापकों को बच्चों की छूट्टी (holiday)करने को मजबूर होना पड़ता है। जबकि विद्यालय भवन फलासिया पंचायत समिति मुख्यालय से मात्र 1 किलामीटर दूर है। प्रधानाध्यापक (the headmaster)बलवंत सिह पंवार कई बार उच्च अधिकारियों को समस्या(problem) से अवगत करा चुके हैं पर समस्या जस की तस बनी हुई है ।
स्कूल में ना सड़क और न शौचालयनयाखोला स्कूल में 200 विद्यार्थी ()studentअध्यन करते है । बारिश में कीचड़ के रास्ते नदी (the river) पार कर बमुश्किल स्कूल तक पहुंच पाते हैं। ग्राम पंचायत की ओर से आज तक स्कूल तक पक्की सड़क (Paved road)का ना तो निर्माण (Construction)करवाया और न ही ग्राम पंचायत में कोई प्रस्ताव(proposal) रखा गया ।
सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे गांव को ओडीएफ घोषित कर रखा है पर स्कूल में वर्षों पहले बना शौचालय खस्ताहाल होकर अनुपयोगी है। स्कूल के सभी 200 बालक बालिकाओं व स्टाफ को खुले में ही शौचके लिए जाना पड़ता है।
जब भी बरसात चालू होती है तब स्कूल के सभी विद्यार्थियों की छूट्टी कर दी जाती है। इस कारण कई बार बच्चे बारिश होने पर स्कूल ही नहीं जाते । जिससे 200 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छुट्टी करना मजबूरी है
कई बार उच्च अधिकारियों को मौखिक व लिखित शिकायत भेजी पर इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। बारिश होने पर बच्चों ंकी तो छुट्टी उनकी जान जोखिम से बचा लेते है पर हमे तो जान हथेली पर रख रहना
पड़ता है।बलवन्त सिंह पंवार, प्रधानाध्यापक, नयाखोला फलासिय

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -