Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
स्टोन की स्लरी से बनेगी ईंट! | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: NewsRajasthan News

स्टोन की स्लरी से बनेगी ईंट!

हाइवे पर समस्या बन गई है स्लरी कलक्टर ने दिए निर्देश धौलपुर. जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, एकल खिडक़ी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की बैठक जिला कलक्टर नेहा गिरि की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में गिरि ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को इनके समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में रीको एवं नगर परिषद अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ रीको क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए प्लान तैयार करते हुए समस्या का स्थायी हल निकालने के निर्देश दिए। राजस्थान प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वाली औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने एवं नियमित मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाड़ी-सरमथुरा रोड के सहारे लगे गैंगसा यूनिटों से निकलने वाली स्लरी को सडक़ किनारे न डालते हुए एक जगह डाले तथा सभी गैंगसा यूनिट प्रदूषण विभाग के आदेशों की पालना करना सुनिश्चित करें तथा प्रदुषण नियन्त्रण मण्डल में लम्बित 34 इकाईयों को स्लरी/कचरे के डम्पिंग के लिए भूमि आवंटन होने के मद्देनजर एनओसी जारी करने पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएं। उन्होंने खनिज अभियन्ता को निर्देश दिए कि स्लरी के लिए अधिक क्षेत्र वाली भूमि को चिन्हित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि उस भूमि में स्लरी से कोई व्यवधान उत्पन्न न हो एवं भूमि चारगाह वाली न हो। साथ ही उपखण्डाधिकारी बाड़ी के साथ मौके पर जाकर भूमि का चयन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सरमथुरा, बाड़ी, चिलाचौंद में भविष्य को देखते हुए डम्पिंग का स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्लरी/कचरे के निस्तारण के सम्बन्ध में नवाचार करते हुए कहा कि स्लरी से क्या नए उत्पाद बनाए जा सकते है। इस पर विचार कर एवं परीक्षण कराने के लिए खनिज अभियन्ता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्लरी का ईंट निर्माण में उपयोग हो सकता है। इसके लिए प्रतिशत के हिसाब से ईंट तैयार कर जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा सिंचाई लिफ्ट परियोजना के लैब में टेस्टिंग करवाकर अलग-अलग परिक्षण करें। बैठक में रीको औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समस्या के लिए रीको के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीको के अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीवीएनएल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करें कि रीको एरिया में जो कार्य किया जा रहा है। वह आवश्यक है अथवा नहीं साथ ही निविदा जारी करने एवं निविदा के द्वारा किए जाने वाले कार्यो को जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। रीको क्षेत्र तालाबशाही बाड़ी में पानी की सप्लाई चालू करने के लिए रीको एवं पीएचईडी को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र कोटरा की भूमि सीमांकन के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देश देते हुए कहा कि उपखण्डाधिकारी बसेड़ी, वन संरक्षक एवं तहसीलदार के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर मुआयना करते हुए रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्थान वित्त निगम शाखा प्रबन्धक भरतपुर को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण स्वीकृति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं जिला स्तर पर शिविर का आयोजन कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बेरोजगारो से आवेदन पत्रा तैयार कराए जाए। सितम्बर माह में शिविर के आयोजन के लिए महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र से मिलकर रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने धौलपुर रेल्वे स्टेशन पर औद्योगिक इकाईयों के लिए कच्चे माल व कोयला व कच्चे लोहे के लिए रैक लगाने के लिए रेलवे के डीआरएम झांसी को पत्र लिखना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कृष्ण अवतार शर्मा एवं समिति के सदस्य सचिव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago