Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-includes/class-requests.php on line 24
मोदी के क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को करारी शिकस्त | Aajkal Rajasthan ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

मोदी के क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को करारी शिकस्त

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी को प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मुँह की खानी पड़ी है. वाराणसी में शिक्षक व स्नातक दोनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी हार गए हैं. वाराणसी में शिक्षक विधान परिषद सीट पर तो बीजेपी समर्थित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा है.
शिक्षक एमएलसी की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर बीजेपी ने तीन सीटें ज़रूर जीत ली हैं और अरसे से इन सीटों पर वर्चस्व रखने वाले शर्मा गुट वाले शिक्षक संघ को क़रारी मात दे दी है. विधान परिषद में 1970 से लगातार जीतते आ रहे माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के कद्दावर नेता ओमप्रकाश शर्मा को मेरठ से हराकर बीजेपी ने ज़रूर बड़ा क़िला फतह किया है.
पहली बार समाजवादी पार्टी ने शिक्षक सीटों पर अपना खाता खोला है और वाराणसी में उसके प्रत्याशी लालबिहारी यादव ने जीत हासिल की है. वाराणसी की स्नातक सीट पर भी समाजवादी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा लगातार बढ़त बनाए रहे. अंतिम समाचार मिलने तक स्नातक क्षेत्र की पाँच विधान परिषद सीटों में से दो पर बीजेपी की बढ़त बनी हुई थी जबकि सपा को एक तो दो सीटों पर निर्दलीयों की बढ़त थी.
पहली बार शिक्षक राजनीति में दलों का दखल
बीते 50 सालों से उत्तर प्रदेश की शिक्षक राजनीति में राजनैतिक दलों की दाल नहीं गल सकी थी. विधान परिषद में शिक्षक क्षेत्र की एक दर्जन सीटों पर माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा व पांडे गुट का ही कब्जा बना रहता था. शिक्षक संघ के शर्मा गुट के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा बीते 48 सालों से परिषद के सदस्य रहे हैं. इस बार बीजेपी ने सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे और तीन सीटें जीत लीं.
वित्तविहीन शिक्षकों के संघ ने एक सीट जीती जबकि सपा ने एक तो शर्मा गुट ने एक सीट पर कब्जा जमाया. बीते चुनावों में पहली बार वित्त विहीन शिक्षकों के संघ ने इन चुनावों में हिस्सा लिया था और एक सीट जीती थी. बीजेपी के श्रीचंद शर्मा मेरठ से, हरि सिंह ढिल्लों बरेली-मुरादाबाद और उमेश द्विवेदी लखनऊ शिक्षक क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं.
शिक्षक संघ शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी अकेले गोरखपुर-फैज़ाबाद सीट से जीत सके हैं जबकि वित्तविहीन शिक्षक संघ के आकाश अग्रवाल को आगरा से तो सपा के लालबिहारी को वाराणसी से जीत मिली है. सबसे ज़्यादा तैयारी के साथ इन चुनावों में उतरी बीजेपी का दावा स्नातक एमएलसी की सभी सीटों को जीतने का था हालाँकि नतीजे या रुझान मिले-जुले ही रहे हैं. लखनऊ सीट पर निर्दलीय कांति सिंह तो वाराणसी सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा बढ़त बनाए रहे.
आगरा में बीजेपी के मानवेंद्र सिंह और सपा के असीम यादव में कड़ा मुक़ाबला रहा, जबकि झांसी-इलाहाबाद सीट पर सपा के मान सिंह यादव बढ़त की ओर रहे. मेरठ में शिक्षक सीट जीतने के बाद स्नातक सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे थे. इससे पहले विधान परिषद की सीटों के लिए हुई मतगणना में वाराणसी से लेकर लखनऊ तक कई जगह विपक्ष ने ज़बरदस्त हंगामा किया.
विपक्षी दलों का आरोप है कि बैलेट बॉक्सों की सील टूटी हुई पाई गयी और ज़्यादा मत पत्र निकले हैं. लखनऊ स्नातक सीट पर गुरुवार को हंगामे के चलते पूरे दिन मतगणना ही शुरू नहीं हो सकी. वाराणसी में प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों ने हंगामा किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर विधान परिषद चुनावों में बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने जैसा आरोप भी जड़ा. उन्होंने यूपी की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.

विधान परिषद के चुनाव में सपा की जीत व अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में घपले की कोशिश में झाँसी की पुलिस पर जानलेवा हमला किया. पुलिस पर हमलावार भाजपाइयों की तुरंत गिरफ़्तारी हो. भाजपा लोकतंत्र को निर्लज्ज होकर लूटना चाहती है.
उप्र में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2020

अपेक्षित नतीजे न मिलने के बाद भी बीजेपी ने विधान परिषद चुनावों को लेकर अपनी पीठ ठोंकी. बीजेपी के नेताओं ने शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा के हारने और तीन सीटें झटकने को अपनी बड़ी जीत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्नातक सीटों पर भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं सपा ने कहा कि बैलेट पेपर से हुए चुनावों ने दिखा दिया है कि बीजेपी कहाँ ठहरती है. सपा का कहना है कि पहली बार शिक्षक कोटे की सीटों पर उसने एक सीट जीती और दो पर जोरदार मुक़ाबला किया है.
स्नातक सीटों पर भी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन कर बीजेपी की सीट छीनी है और अपनी कोई सीट गँवायी नहीं है. आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के झांसी में चल रही इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक सीट के लिए मतगणना पूरी होने के बाद सपा प्रत्याशी मान सिंह यादव की बढ़त ने भाजपा के खेमे में हलचल पैदा कर दी. गिनती के दौरान भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की बढ़त के बाद भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए मतगणना केंद्र पर पहुंचे.
भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर हुई मारपीट
मारपीट की इस घटना में भाजपाइयों ने पुलिस की लाठी छीनकर पुलिस पर ही वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी जमीन पर गिर गए. वायरलेस सेट भी मारपीट की घटना में जमीन पर गिर गया. मौके पर पहुंचे और एसएसपी ने हंगामा करने भाजपाइयों को दर्शक समझाने की कोशिश की लेकिन भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि मतगणना में हुई धांधली के बाद उनके प्रत्याशी की हार हो सकती है.
इधर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जबरन मतगणना केंद्र में भाजपा के विधायक जाकर बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल उनका प्रत्याशी जीत गया है और जबरन भाजपा के विधायक प्रशासनिक अफसरों के साथ मिलकर उनके प्रत्याशी को हराने की कोशिश कर रहे हैं. मतगणना केंद्र के बाहर एक तरफ जहां भाजपाई विधायक कार्यकर्ताओं पदाधिकारी धरने पर बैठकर जमकर हंगामा काट रहे हैं.
The post मोदी के क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी को करारी शिकस्त appeared first on THOUGHT OF NATION.

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago