सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिला के पलसाना कस्बे में रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास रविवार एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार महरोली निवासी शिक्षक कैलाशचन्द यादव शनिवार रात को सीकर अपने बेटे के पास ही रूका हुआ था। वह सुबह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रीको के पास सीकर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के दौरान बाइक सवार का हेलमेट भी चकनाचूर होकर बिखर गया। घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कैलाश चन्द फतेहपुर में सरकारी स्कूल में कार्यरत है।
- Advertisement -