सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस की बेहद घिनौनी करतूत सामने आई है। आरोप है कि यहां एक चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल प्रेमी के साथ घर से भागी दलित युवती सेे पहले उसे वापस लाते समय छेड़छाड़ करता रहा। बाद में बयान लेने के बहाने पुलिस चौकी पहुंचकर अल सुबह उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद युवती को धमका कर युवक के साथ भेज दिया गया। मामला 29 अगस्त का बताया जा रहा है। जब धोद थाना इलाके की सिंगरावट चौकी में इस शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया गया। आरोप है कि पीडि़ता अपने प्रेमी के साथ जब दूसरे दिन धोद थाने पहुंची तो थाने में ‘ले-देकरÓ मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया। आखिरकार पीडि़ता ने अपने प्रेमी के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया तो अधिकारी सकते में आ गए। हैडकांस्टेबल को चौकी से हटाने के साथ मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण राजेश आर्य को सौंपी है।
यह है मामलाजानकारी के अनुसार सीकर की युवती 12 अगस्त को घर से लापता हो गई थी। इस पर परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस जांच में पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ श्रीगंगानगर जिले में चली गई है। सिंगरावट चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल सुभाष कुमार युवती और उसके प्रेमी को वापस लाने के लिए गया। आरोप है कि सुभाष ने प्रेमी को गाड़ी में आगे की सीट पर बैठा दिया और स्वयं पीछे युवती के पास बैठ गया। जहां पूरे रास्ते में वह युवती से छेड़छाड़ करता रहा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो गाड़ी में उसकी पिटाई कर दी। 29 अगस्त को तड़के करीब साढ़े चार बजे सभी लोग चौकी पहुंचे। आरोप है कि सुभाष ने प्रेमी को बाहर भेज दिया और स्वयं ने बयान लेने के बहाने युवती को अंदर रखा। इसके बाद चौकी पर ही युवती का बलात्कार किया और डरा धमकाकर युवक के साथ भेज दिया। जब उसने घटना की जानकारी प्रेमी व अन्य लोगों केा दी तो वे शिकायत करने धोद थाने पहुंच गए। जहां उन्हें ले देकर मामला निपटाने की बात कही गई। इसके बाद युवती ने प्रेमी के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर सारी बात बताई। जिसके बाद एसपी ने पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण राजेश आर्य को जांच सौंपी।
इनका कहना है…पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच के लिए परिवाद मिला है। पीडि़ता को बयान के लिए लगातार सम्पर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक वह बयान के लिए उपस्थित नहीं हुई है। जल्द ही बयान लेकर मामले की जांच पूरी की जाएगी।राजेश आर्य
पुलिस उप अधीक्षक, सीकर ग्रामीण
बड़ी खबर: प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका का पुलिस चौकी प्रभारी ने किया बलात्कार, केस रफा-दफा में लगी पुलिस
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -