- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबड़ी खबर: राजस्थान में यहां कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 111 मरीज...

बड़ी खबर: राजस्थान में यहां कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 111 मरीज पॉजिटिव, 2 की मौत

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ। जिले में दो मरीज की मौत के साथ 111 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी 1461 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को श्रीमाधोपुर क्षेत्र में 44, सीकर शहर में 27, नीमकाथाना क्षेत्र में 21, फतेहपुर ब्लॉक में आठ, दांता क्षेत्र में छह, लक्ष्मणगढ और कूदन ब्लॉक में दो-दो तथा खण्डेला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिनमें से 54 क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं 15 प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। 21 मरीज रेण्डम सैम्पलिंग व 11 लक्षणात्मक कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं। विभाग ने सभी के उपचार के साथ सेंपलिंग व सर्वे की कवायद शुरू कर दी है।
दो की मौतरविवार को कोरोन के दो मरीजों की मौत भी सामने आई। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि फतेहपुर कस्बे के वार्ड 15 के 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की घर पर मौत हो गई। जो निमोनाइटिस, सांस लेने में दिक्कत, कार्डियो रेस्पाइरेटरी अरेस्ट आदि बीमारियों से ग्रसित था। जिसने शनिवार को दम तोड़ दिया था। इसी तरह कूदन ब्लॉक के गांव श्यामपुरा के 75 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को सीकर शहर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग कोरोना के साथ कोर्डियो रेस्पायरी फैलियर कौमा, निमोनाइटिस, हाइपो ग्लाइसिमिया, पाइरेक्सिया, हाइपरटेंशन, एंटीक फीवर जैसी बीमारियों से पीडि़त था।
लोसल में एक परिवार के सात पॉजिटिवलोसल में एक परिवार के सात कोरोना पॉजिटिव सामने आए। परिवार का एक सदस्य छह अगस्त को कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके संपर्क में आए परिजनों के सैंपल लेने पर आज मिली रिपोर्ट में सात ओर नए मरीज सामने आए। जिनमें छह अगस्त को पॉजिटिव मिले युवक की मां, तीन बेटियां, एक बेटा व दो अन्य महिलाएं शामिल थी। परिवार में एक बुजुर्ग की तीन अगस्त को मौत हो गई थी।
रविवार को लिए 371 सैम्पलसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 63 हजार 352 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 60 हजार 748 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 812 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। रविवार को जिले में 371 सैम्पल लिए गए है। दांता क्षेत्र में 157, फतेहपुर में 70, खण्डेला में 26, कूदन 14, पिपराली ब्लॉक से 36, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 39 तथा सीकर शहर से 29 सैम्पल लिए गए है।
1016 हुए स्वस्थसीकर में कोरोना के रविवार को 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसके बाद कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 1016 हो गई। जबकि 427 व्यक्ति अब भी उपचाराधीन है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -