सीकर/नीमकाथाना/चला/ शराब तस्करी को लेकर शेखावाटी अंचल के कई क्षेत्रों पर पहले से दाग है। हरियाणा से गुजरात तस्करी ने यहां कई बड़े अपराधिक गिरोह को जन्म दिया है। इसके बाद सोना तस्करी के कई मामले सामने आए। लेकिन अब आयरन ओर यानी लौह अयस्क की तस्करी भी सामने आई है। अंचल के नीमकाथाना क्षेत्र में सक्रिय गिरोह आयरन अयस्क को दूसरे राज्यों में भेजकर तस्करी कर रहा है। नीमकाथाना सदर थाना इलाके में पुलिस ने शुक्रवार देर रात पांच ट्रकों में लदा आयरन ओर बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार इन ट्रकों में करीब सौ टन आयरन ओर भरा हुआ है। आयरन आयरन ओर तस्करी कर कहा ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस के अधिकारी देर रात तक खुलासा करने से बचते रहे। तस्करी में कौन लोग शामिल है, इसका भी खुलासा नहीं किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई नीमकाथाना से चला जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पांच ट्रकों में आयरन ओर भरा देखकर अधिकारी भी चौक गए।
शेखावाटी में पहली पर सामने आई यह तस्करीशेखावाटी अंचल में शराब तस्करी तो आम बात है। लेकिन आयरन ओर की तस्करी का पहला मामला सामने आया है। बताया जाता है की नीमकाथाना क्षेत्र में की पहाडिय़ों और सिवायचक जमीन में पर्याप्ता मात्रा में आरयन ओर पाया जाता है। यह लोह अयस्क इस्पताल संयत्रों में काम आता है। ऐसे में तस्करों ने इसकी भी तस्करी शुरू कर दी।
पुलिस अब जोड़ेगी कडिय़ांआयरन ओर की तस्करी का नया मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी भी सकते में हैं। इस तस्करी के पीछे किसका हाथ है और यह कब से चल रही थी, इसका पता पुलिस की जांच के बाद ही चल सकेगा। हालांकि यह तय है कि आयरन ओर की तस्करी क्षेत्र में लम्बे समय से की जा रही थी।
पहले अवैध विस्फोटक सामग्री हुई थी जब्त
खनन क्षेत्र में लगातार तस्करी के मामले बढऩे से इलाके के लोगों की चिन्ता भी बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों इलाके में अवैध विस्फोटक सामग्री भी शेखावाटी में कई स्थानों पर पकड़ी गई थी। इससे खानों में ब्लास्ट कर अवैध खनन गतिविधियां बढ़ गई थी। अब लौह अयस्क की तस्करी ने पुलिस की भी चुनौती बढ़ा दी है।
लाखों रुपए का है लौह अयस्कलौह अयस्क की गुणवत्ता के हिसाब से बाजार में अलग-अलग दर है। मध्यम दर्ज के लौह अयस्क की बाजार दर तीन हजार से चार हजार रुपए टन तक है। ऐसे में जब्त लौह अयस्क की कीमत लाखों रुपए में है।
बड़ी खबर: शेखावाटी में शराब व सोने के बाद तस्करी में जुड़ा नया नाम, पांच ट्रक में पकड़ा गया आयरन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -