सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में सोमवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने वेन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वेन सवार दो महिलाओं व एक सात महीने के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक सहित आठ सवार घायल हो गए। जयपुर- बीकानेर हाईवे पर हुआ हादसा इतना जबरदस्त था कि वेन पूरी तरह पिचक गई। धमाका सुन नजदीकी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना पर एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को राजकीय धानुका अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रोलसाबसर निवासी हसन बानो (60) पत्नी हाकम अली कायमखानी व मंजू देवी (60) पत्नी लालचंद को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आठ घायलों को सीकर रेफर कर दिया गया। जिनमें से एक सात महीने के मासूम ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।
फतेहपुर जा रहे थे वेन सवार, टक्कर मारकर एसयूवी फरारजानकारी के अनुसार वेन रूट की सवारियों को लेकर रोलसाबसर से फतेहपुर आ रही थी। जिसमें अलग अलग परिवार के लोग शामिल थे। फतेहपुर से कुछ दूर पहले ही पीछे से आई तेज रफ्तार एसयूवी ने वेन को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि एसयूवी गुजरात नम्बर की थी। टक्कर के तुरंत बाद एसयूवी सवार बिना रुके फरार हो गए।
ये हुए घायलपुलिस के अनुसार हादसे में तीन मौत के अलावा रोलसाबसर निवासी कोमल कंवर पत्नी कुलदीप, अन्नू कंवर पत्नी मानसिंह, कासली निवासी नावेद पुत्र इंतजार, नजमा पत्नी इंतजार, अली मोहम्मद पुत्र नब्बू खां, इकराम खांन पुत्र रमजान खान, कुलदीप पुत्र मानसिंह व वेन चालक भगवान सिंह पुत्र नारायणसिंह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बड़ा हादसा: एसयूवी ने वेन को मारी टक्कर, दो महिलाओं सहित सात माह के मासूम की मौत, आठ घायल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -