- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकुछ घंटों बाद खुलेगी खाटूनगरी में बाबा श्याम की तिजोरी, भक्तों संग...

कुछ घंटों बाद खुलेगी खाटूनगरी में बाबा श्याम की तिजोरी, भक्तों संग खेलेंगे होली

- Advertisement -

तिजोरी का प्रसाद लेने पहुंचने लगे भक्त…..कल ऐसा क्या होगा खासखाटूश्यामजी. रंग-रंगीले बाबा श्याम की खाटू नगरी में भी होली का अपना आनंद है। कुछ घंटों बाद यानि कल धूलण्डी के दिन बाबा श्याम की तिजोरी खुलेगी। तिजोरी से सिक्कों का प्रसाद भक्तों को लुटाया जाएगा। बाबा श्याम की प्रसादी लेने के लिए भक्तों का पहुंचना सोमवार से शुरू हो गया है। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले के समापन होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग धूलंडी पर रंग गुलाल के साथ होली खेलेंगे। मेले के बाद श्याम भक्तों को धूलंडी का इंतजार रहता है। भक्त बाबा के दरबार में धूलंडी खेलने के बाद विदा लेते है। देश के कोने-कोने से श्याम भक्त मेले में आते है। इनमें से अधिकांश प्रवासी भक्त खाटूधाम में सप्ताह भर रूकते है। मेला समापन के पश्चात अनेक श्रद्घालु अपने गतव्यों की ओर लौट जाते है मगर हजारों श्याम प्रेमी श्याम बाबा के साथ होली खेलने के लिए रूक जाते है।
फूलडोल आरती का विशेष महत्वधूलंडी के अवसर पर बाबा श्याम का खजाना लुटाया जाता है जिसको प्रवासी श्याम भक्त जाते समय बाबा के खजाने को साथ लेकर जाते है। धूलण्डी के दिन शाम को चार बजे बाबा श्याम की विशेष फूलडोल आरती होती है। इस आरती के समय प्रवासी श्रद्घालुओं को बाबा के चढ़ावे से सिक्के का खजाना भी प्रसाद के रूप में दिया जाता है। जिसको लेने के लिये भी भक्तों की भारी भीड लगती है। बाबा से मिले इस आशीर्वाद के रूपी में मिले सिक्के को लोग अपने व्यापार में वृद्धि के लिये गल्लो व तिजोरियों में रखते है।
झीने पर्दे में दर्शन देंगे बाबा श्याम
ब्रज की होली की तरह शेखावाटी के खाटूधाम में श्याम बाबा के संग इत्र गुलाल से खेली गई होली भी प्रसिद्घ है। बाबा श्याम के दरबार में होली खेलने के लिए देश के अनेक स्थानों से भारी तादात में लोग आते है। श्रद्धालु अपने परिवार के साथ बाबा श्याम के गुलाल फैंककर होली खेलने की शुरूआत करते है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -