- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsऑटो टीपर चालकों ने अध्यक्ष के घर किया प्रदर्शन

ऑटो टीपर चालकों ने अध्यक्ष के घर किया प्रदर्शन

- Advertisement -

श्रीमाधोपुर. नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत व ईओ रजत जैन के बीच चल रहे मनमुटाव फिर सड़क पर आ गया है। बुधवार को भी एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला जब शहर में कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टीपर पर लगे संविदा कार्मिको ने वेतन की मांग को लेकर सुराणी बाजार स्थित पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत के घर के सामने ऑटो टीपर, ट्रेक्टर ट्रोली को बीच बाजार खड़ा कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने मई माह का वेतन देने की मांग की। काबिले गोर है कि पालिका अध्यक्ष चुने जाने के बाद कार्य ग्रहण करते समय ही पालिकाध्यक्ष व ईओ के बीच बैठने की बात को लेकर टकराव हो गया था जो करीब 20 दिन धरने के रूप में चला व 12 अप्रेल को बिना पालिकाध्यक्ष की मौजूदगी में बोर्ड की मिटिंग बुलाकर प्रस्ताव पास करने से ओर गहरा गया। तब से आज तक कभी पार्षदो द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने तो कभी वेतन की मांग को लेकर टकराव सामने आते रहे हैं।यह है मामला: नगर पालिका में ऑटो टीपर चालक, 20 सफाई कर्मचारी व ऑफिस का काम करने वाले कुछ कर्मचारी संविदा पर काम कर रहे थे। संविदा का अनुबंध मार्च में पूरा होने के बाद ईओ ने ऑटो टीपर चालक, सफाई कर्मचारी व कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के टैंडर को लेकर पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत को पत्रावली भेजी जिस पर महंत ने बोर्ड की मिटिंग में प्रस्ताव रखकर व सभी पार्षदों के ध्यान में लाकर संविदा पर रखने की बात कही व पत्रावली पर नोट लिख दिया। ईओ व पालिकाध्यक्ष ने सभी पार्षदो को सूचना देकर 12 अप्रेल को बोर्ड की मिंटिग तय कर दी। उसके बाद11 अप्रेल को पालिकाध्यक्ष ने सभी पार्षदो को सही सूचना नहीं देने का आरोप लगाकर मिटिंग को कैंसिल कर दिया। उसके बाद भी कांगेस के पार्षदों ने विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी कोरम पूरा कर 12 अप्रेल को ही बोर्ड मिटिंग बुलाकर सभी प्रस्ताव पारित कर लिये व सभी संविदा कर्मचारियों ने काम करना शुरू कर दिया। इस मिटिंग को पालिकाध्यक्ष में नियम विरूध बताकर निदेशक स्वायत शासन विभाग को शिकायत भेजी व न्यायालय में वाद दायर कर दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -