- Advertisement -
HomeNewsकृषि विपणन बोर्ड का उपनिदेशक अशोक गर्ग करोड़पति निकला, एसीबी ने खंगाल...

कृषि विपणन बोर्ड का उपनिदेशक अशोक गर्ग करोड़पति निकला, एसीबी ने खंगाल लिए 9 ठिकाने

- Advertisement -

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Jaipur Acb ) मुख्यालय इन्टेलीजेन्स शाखा (intteligence branch)की गोपनीय सूचना के आधार पर कृषि विपणन बोर्ड (Agricalture board jaipur)जयपुर में पदस्थापित उप निदेशक अशोक कुमार गर्ग (Ashok Kumar Garg)के खिलाफ आय से अधिक सम्पति के मामले में मुकदमा दर्ज कर जयपुर (jaipur news) स्थित 9 जगहो पर सर्च (acb search )की कार्रवाई की गई। एसीबी महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि उप निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निवास समेत 9 जगहों पर कार्रवाई एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में की गई है। सर्च चल-अंचल सम्पति के कागजात एव दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जप्त किया गया है। सर्च में मिले दस्तावेज और जानकारी1. आतिश मार्केट जयपुर में व्यवसायिक कार्यालय एवं दुकान के कागजात2. अलमाईटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट मुहाना मण्डी एवं एश फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम मनोहरपुर शाहपुरा में 2.75 बीधा कृषि भूमि 3. राजधानी अनाज मण्डी सीकर रोड़ एवं नारायण विहार में एक-एक भूखण्ड4. अवधपुरी,पत्रकार कॉलोनी, एवरेस्ट कॉलोनी एवं वैशाली नगर योजना में एक-एक मकान के कागजात। उक्त भूखण्ड़ो की डीएलसी के अनुसार कीमत 7 करोड़ रूपये एवं वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 22 से 25 करोड़ रूपये है।5. सर्च कार्यवाही में 6 लाख 3 हजार 630 रूपये नगद मिले एवं 8 किलो चांदी, 426.07 ग्राम सोना मिला6. म्यूचअल फंड एवं बैक खातो में 34 लाख रूपये के कागजात, स्वंय एवं परिवार जनो के नाम लगभग 11 लाईफ इन्श्योरेंस पालिसी के कागजात 7. मारूति की सियाज कार, हुण्डई की आई 20 कार , एक स्कूटी एवं मोटर साईकिल के कागजात एवं पुत्र के नाम एक लॉकर आंवटित है जिसका सर्च किया जाना शेष है। बता दे कि अशोक कुमार गर्ग 2014 से 2017 तक मुहाना और बगरू फल सब्जी मंडी में सचिव के पद पर रहे थे। बगरू के पद पर रहते हुये मण्डी पसिर में 30 व 10 दुकानो का आंवटन निलामी करना था, लेकिन गर्ग और अन्य लोगों ने मिलकर प्रक्रिया विरूद्व दुकानो एवं भूखण्डो का आवंटन किया था, मामले की पत्रावली भी गर्ग के निवास पर एसीबी सर्च के दौरान मिली है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -