- Advertisement -
HomeNewsखाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविरों में उमडे़ आवेदक-...

खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविरों में उमडे़ आवेदक- आठों जोन में प्रारम्भ हुए सात दिवसीय खाद्य सुरक्षा शिविर

- Advertisement -

खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए शिविरों में उमडे़ आवेदक- आठों जोन में प्रारम्भ हुए सात दिवसीय खाद्य सुरक्षा शिविर
Aajkal Rajasthan News, 17अक्टूबर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 31 श्रेणियों के पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से आठों जोन में बुधवार, से लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे। शिविर के प्रथम दिन कुल 722 आवेदन आए जिनमें से 498 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया। मानसरोवर एवं हवामहल पश्चिम जोन में प्राप्त हुए शत प्रतिशत आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है।


 जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने बताया कि प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुए शिविरों में सुबह से ही आवेदक पहुंचने लगे थे। एक साथ इतने बडे़ पैमाने पर शहरभर में लगाए जा रहे शिविरों को लेकर लोगों में उत्साह है।  जिला प्रशासन एवं नगर निगम के स्तर पर शिविर में पहुंचने वाले सभी आवेदकों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है और सभी काउंटर पर किए जाने वाले काम के बारे में आवेदकों जानकारी देने के लिए नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक उपलब्ध हैं।

आवेदक आवेदन में किसी भी समस्या के लिए इनसे सम्पर्क कर सकते हैं एवं जिला कलक्टे्रट स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 2209016 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर एवं जिला रसद अधिकारी श्री कनिष्क सैनी ने बताया कि बुधवार को शिविरों के प्रथम दिन सर्वाधिक 118 आवेदन विद्याधर नगर जोन में लगाए गए शिविर में ऑनलाइन किए गए। इसी प्रकार सांगानेर जोन में 56, मानसरोवर जोन में सभी 59, मोतीडूंगरी जोन में 45, हवामहन पूर्व में 40, हवामहल पश्चिम में  सभी प्राप्त 49 आवेदन, सिविल लाइन्स जोन में 71 एवं आमेर जोन में 60 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया।


उन्होंने बताया कि शिविर स्थलों पर साफ-सफाई, छाया-पानी, बैठक व्यवस्था के साथ ही फोटोस्टेट एवं फोटोग्राफी, सूचना बैनर-संकेतकों, आवेदन ऑनलाइन कराने एवं माकूल संख्या में आवेदन पत्रों का इंतजाम किया गया है। ये शिविर सिविल लाइन जोन, मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व-पश्चिम के शिविर जोन कार्यालयेां में, विद्याधर नगर जोन का शिविर जोन कार्यालय के सामने स्थित उद्यान में प्रातः 10 से 5 बजे तक लगाया जा रहा है।  मानसरोवर जोन का शिविर जोन कार्यालय फायर स्टेशन में, सांगानेर जोन का शिविर जोन कार्यालय के पीछे अम्बेडकर सामुदायिक भवन में एवं आमेर जोन का शिविर फायर स्टेशन कुण्डा लगाया जा रहा है।  श्री सैनी ने बताया कि  शिविर में आने वाले आवेदक को अपने साथ राशन कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र या मतदाता परिचय पत्र, आवेदक की एक फोटो पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड की प्रति, चयन श्रेणी के साक्ष्य के दस्तावेज अथवा कार्ड या पेंशन स्वीकृति के आदेश की प्रति लानी होगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -