सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के कटराथल गांव में सोमवार को एक महिला जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गई। गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान अभियान का शिविर लगाया गया था। इसी बीच महिला विमला देवी जमीनी विवाद के मामले में टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगी। मौका मुआयना कर जमीनी विवाद हल करने की जिद पर अड़ गई। सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसडीएम गरिमा लाटा व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे तक समझाइश के दौर के बीच सिविल डिफेंस की टीम ने महिला को टंकी से नीचे उतारा। जिसके बाद दादिया पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई।
बेटे ने बेच दी जमीन, प्रशासन ने बुलाया परिवारएसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि विमला देवी का घरेलु जमीनी विवाद है। महिला के बेटे व पति के जमीन बेचने से वह नाराज चल रही है। जिसकी वजह से ही वह पानी की टंकी पर चढ़ी थी। एसडीएम ने बताया कि महिला के पति महिपाल व बेटे को बुलाया गया है। जिनसे मामले में पूछताछ की जाएगी।
मौके पर जमा हुई भीड़कटराथल में जलदाय विभाग की टंकी पर महिला की चढऩे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। काफी संख्या में गांव के पुरुष व महिलाएं मौके पर पहुंच गए। जिनमें से कुछ उसे समझाने लगे, तो कुछ वीडियो बनाने लग गए। महिला को नीचे उतारने के बाद ही भीड़ मौके से छंटी।
जलदाय विभाग करेगा मुकदमाजलदाय विभाग की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी के मामले में जलदाय विभाग ने महिला के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है। दादिया थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम लाटा ने बताया कि जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़कर धमकी देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के बीच आत्महत्या का प्रयास, पानी की टंकी पर चढ़ी महिला
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -