- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमरीज को जयपुर ले जा रही एंबुलेंस ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी, मरीज...

मरीज को जयपुर ले जा रही एंबुलेंस ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी, मरीज सहित दो की मौत

- Advertisement -

सीकर/रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में आज अल सुबह रेफर मरीज को जयपुर ले जा रही एंबुलेंस की ट्रेक्टर ट्रोली से जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज के अलावा ट्रेक्ट्रर ट्रोली पर सवार एक युवक की भी मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के पास हुई। जिसमें धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एकबारगी रास्ते पर जाम भी लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से वाहनों को हटवाया और दोनों मृतकों के शव रींगस सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये। जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया।
पीछे से भिड़ी एंबुलेंस, ट्रेक्टर सवार की मौक पर मौतहादसे में तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रेक्टर ट्रोली के पीछे से भिड़ी। जानकारी के अनुसार सरगोठ के पास जयपुर रोड पर सुबह करीब साढ़े चार बजे ईंटों से भरा एक ट्रेक्टर जा रहा था। जो अचानक एक मोड़ पर मुड़ा। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस उसमें पीछे से जा घुसी। जिसमें ट्रेक्टर पर सवार मजदूर सरगोठ के गणपतिधाम निवासी राजेन्द्र पुत्र वामन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस में सवार रामगढ़ सेठान निवासी सुरेश पुत्र मदनलाल ने रींगस अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया। वहीं, सुरेश के बेटे संदीप के अलावा एंबुलेंस व ट्रेक्टर चालक के भी हल्की चोट आई।
चूरू से किया था रेफर, रास्ते में आई मौतरींगस थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक सुरेश की तबीयत बिगडऩे पर उसे चुरू से जयपुर रेफर किया गया था। जिसे बेटा संदीप एंबुलेंस चालक के साथ जयपुर लेकर जा रहा था। इसी दौरान सरगोठ के पास हादसे में सुरेश की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेक्टर पर चालक व मृतक मजदूर दो जने ही सवार थे। जिनमें से मजूदर की मौत हो गई। जबकि चालक को हल्की चोट आई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -