- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsछोटे भाई की आत्महत्या के बाद बड़े भाई ने भी किया प्रयास,...

छोटे भाई की आत्महत्या के बाद बड़े भाई ने भी किया प्रयास, डूबते हुए को ग्रामीणों ने बचाया

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नानी गांव में रविवार को एक युवक ने बीड़ के पानी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी गांव का ही निवासी 25 वर्षीय गणेश है। जो शराब के नशे में धुत था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जो युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। मेडिकल करवाने के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैै। सदर पुलिस थाना के फूल सिंह ने बताया कि सुबह नानी गांव के सरपंच ने सूचना दी कि गांव का ही रहने वाला युवक बीहड़ में जमा पानी में कूद गया है। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल लिया था। जिसे पुलिस थाने लाया गया। युवक शराब के नशे में था। जिसका मेडिकल करवाया गया है।
आत्म हत्या की धमकी देकर निकला था बाहर
जानकारी के अनुसार गणेश सुबह घर से झगड़ा करके निकला था। उसने घरवालों को आत्महत्या की चेतावनी भी दी थी। घर से भी यही कह कर निकला था कि वह मरने जा रहा है। इसके बाद वह सीधे नानी बीड़ में पहुंच गया। जिसके पीछे परिवार के सदस्य भी दौड़ते हुए पहुंचे। लेकिन, वह पानी में कूद चुका था। बाद में परिजनों ने ही सरपंच व अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे डूबने से बचाया।
छह महीने पहले छोटे भाई ने की थी आत्म हत्यागांव के सरपंच मोहन ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले गणेश का छोटा भाई भी आदतन शराबी था। जिसने करीब छह महीने पहले ही फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। गणेश भी शराब का आदि है। जो परिवार से आए दिन झगड़ता है। शराब के नशे में ही उसने रविवार को आत्म हत्या की कोशिश की। लेकिन, समय रहते बचा लिया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -