- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news1240 के बाद 1150...! नम्बर जो सीकर में दे रहे हैं सुकून

1240 के बाद 1150…! नम्बर जो सीकर में दे रहे हैं सुकून

- Advertisement -

सीकर. सीकर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप 1150 वायल पहुंच गई है। प्रत्येक वायल में 10 व्यक्तियों के लिए डोज है। इधर वैक्सीनेशन का दायरा बढाने के लिए दिनभर प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के बीच मंथन चलता रहा। गौरतलब है कि वेक्सीन की पहली डोज के रूप में 1240 वायल पहले आ चुकी है।
फस्र्ट फेज में 831 लोगों को लग चुकी है वैक्सीनकोरोना वैक्सीन के अभियान के दौरान जिले में 11390 पंजीकृत हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाने है लेकिन कभी एप तो कभी हेल्थ वर्कर्स की वेट एंड वाच की सोच के कारण जिले में केवल 831 लोग ही टीकाकरण करवा चुके हैं। इसे देखते हुए शुक्रवार से निजी क्षेत्र के पंजीकृत हेल्थ वर्कर्स के जरिए टीके लगवाने वालों की संख्या बढऩे की उम्मीद है। वहीं पूर्व में टीकाकरण करवा चुके हेल्थ वर्कर्स भी वंचित हेल्थ वर्कर्स को दिनभर मोविटवेट करने में लगे रहे। इसके लिए शुक्रवार को विभाग के आलाअधिकारी भी वैक्सीनेशन करवाएंगे।
कोविन एप में सर्च हो रहा टीकाकरणजिला नोडल अधिकारी डा विशाल सिंह ने बताया कि कोविन एप में पंजीकृत हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने की अनिवार्यता है लेकिन परेशानी यह है कि कोविन एप में अभी भी पूर्व में टीकाकरण करवा चुके लोगों के नाम लिस्ट में जनरेट हो रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण का दायरा कम रह सकता है। इसे देखते हुए वैक्सीनेशन दायरा बढाने के लिए संबंधित चिकित्सा संस्थान के सभी हेल्थ वर्कर्स जिनका एप पर पंजीयन हो चुका है उनका नाम भी एप में सर्च करके टीकाकरण किया जाएगा।
बढ़ा रहे हैं दायरा जिससे ज्यादा से ज्यादा हो वैक्सीनेशन वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा विशाल सिंह ने बताया कि कोविन एप में प्रत्येक सेंटर की लिस्ट में सौ लोग ही आ रहे हैं लेकिन वैरीफिकेशन नहीं होने से नाम टीके लगवा चुके लोगों के दोबारा रीपिट रहे हैं। कोविन एप में हुए संशोधन से सेंटर पर आने वाले निजी और वैक्सीन सेंटर के आस-पास के स्वास्थ्यकर्मियों के नाम भी जोड़े जा सकते है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -