सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में पालवास रोड पर महादेव सिटी में प्लॉट के देने के नाम से लाखों की ठगी के आरोपी चुस्सीराम मीणा पुत्र महादेव राम मीणा को उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पालवास रोड स्थित उसकी बेटी के घर से दस्तयाब किया गया है। आरोपी के खिलाफ पालवास रोड पर महादेव सिटी में प्लॉट देने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के कोतवाली व उद्योग नगर थाना में अलग अलग मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्लॉट के नाम पर लिए 23 लाख, फिर किया इन्कारउद्योग नगर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि झुंझुनूं के नवलगढ़ के बिरोल थाना व हाल राधाकिशनपुरा निवासी परिवादी रामचन्द्र मीणा पुत्र सुल्तान राम मीणा ने एक नवंबर 2020 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि चुस्सीराम मीणा ने सीकर के पालवास रोड पर महादेव सिटी में प्लॉट देना तय करक उससे 23 लाख रूपये ले लिए। लेकिन, इसके बाद उसने प्लॉट नहीं दिया। बात करने पर वह शुरू में तो प्लॉट देने का आश्वासन देता रहा। आखिर में उसने प्लॉट व रुपये देने से इन्कार कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी फरार मिला। जिसे मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पालवास रोड स्थित उसकी बेटी के मकान से दस्तयाब किया गया। आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।
कइयों को बेच दिया एक प्लॉट, तीन मुकदमे दर्जथानाधिकारी चौबे ने बताया कि आरोपी चुस्सीराम के खिलाफ एक भूखंड एक से ज्यादा लोगों को बचेने के पहले से मुकदमे दर्ज है। शहर कोतवाली में उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है। 2014 में पालवास रोड पर महादेव सिटी के नाम से कॉलोनी काटकर उसने प्लॉट बेचे थे। जहां उसने एक ही भूखंड को अलग अलग लोगों को बेच दिया था। इसी क्रम में 23 लाख की ठगी का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस टीम के गठन व मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -